District Beejapur

नए सरकार की गठन को लेकर बीजापुर जिले में उत्साह का माहौल…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact

बीजापुर 12 दिसम्बर  छत्तीसगढ़ शासन के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नए सरकार की गठन को लेकर बीजापुर जिले के जनमानस में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। बीजापुर जिले के 80 प्रतिशत आबादी आदिवासी समुदाय का है जो अपने आदिवासी वर्ग के मुख्यमंत्री बनने पर नई उम्मीदों के साथ गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कवंर समाज एवं सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी को नई जिम्मेदारी मिलने पर जिले के समस्त आदिवासी समुदाय की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि बरसों पुरानी आदिवासी मुख्यमंत्री का मांग आज पूरा हुआ उम्मीद है कि आदिवासी मुद्दों और हितों को ध्यान में रखते हुए हम सभी की आकांक्षाओं में खरा उतरेंगे। पेशा कानून सहित पांचवी अनुसूची के कड़ाई से पालन और ग्रामसभा के अधिकारों को बहाल करने में सफल होंगे।
व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष ईश्वर सोनी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को नई जिम्मेदारी पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीजापुर की जनता, किसान, युवा एवं व्यापारी वर्ग सहित प्रत्येक वर्ग में खुशी का माहौल है व्यापार, व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। पूरी आशा और उम्मीद के साथ हम सब बीजापुर वासियों में हर्ष का माहौल है।
बीजापुर प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष के संतोष ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा बीजापुर जिले सहित पूरे राज्य के विकास लिए नया सवेरा साबित होगा।

error: Content is protected !!