District Beejapur

मोबाइल पर ताश के पत्तों पर लाखों का लग रहा दांव… ऑनलाइन सट्टा की गिरफत में बीजापुर,
गीदम से जगदलपुर तक जुड़े हैं तार… व्यापारियों की शक्ल में नगर के कुछ युवाओं ने बिछाया जाल…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

बीजापुर। इन दिनों बीजापुर ऑनलाइन सट्टे के अवैध कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है। यहां छोटे-बड़े सटोरिये सक्रिय है, जो लोगों की जेब पर रोजाना लाखों रूपए का झटका लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं होने से ताश के 52 पत्तों पर ऑनलाइन दांव लगवा रहे सटोरियों के हौसले बुलंद है। नगर में युवा व्यापारियों की शक्ल में सटोरियो का पूरा नेटवर्क सक्रिय है। करीब दर्जन भर से ज्यादा सटोरिए सक्रिय है। ताष के 52 पत्तों के अलावा क्रिकेट और अंकों के सट्टे का कारोबार करने वाले कई सटोरियों का नेटवर्क गीदम से लेकर जगदलपुर तक है। ये सटोरिये बैठे-बैठे मोबाइल के माध्यम से ग्राहकों को सट्टा लगवा रहे हैं। उनके गुर्गे बीजापुर नगर में रहकर उन्हें ग्राहक और रूपयों का कलेक्शन दे रहे हैं।

अब दीवाली भी नजदीक है ऐसे में यह कारोबार रफतार पकड़ रहा है। दो दिन पहले ही ने इसका खुलासा किया गया था। सूत्रों से पता चला है कि खुलासे के बाद सटोरियों ने ग्राहकों के फोन उठाने बंद कर दिए। कई ग्राहकांे के लाखों रूपए उनके पास है। ऑनलाइन जुए में ग्राहक का खाता खोलने, रूपये डिपॉजिट से लेकर जीतने वालों को रकम लेने-देने को लेकर अगले अंक खुलासा भी होगा। हालांकि नगर में चोरी छिपे चल रहे ऑनलाइन जुए के इस कारोबार और संलिप्त लोगों के विषय में कईयों को खबर है, बावजूद पुलिस को इसकी भनक ना लगना कई संदेह को जन्म दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!