District Beejapur

“वन अधिकार” पट्टे के लिए हितग्राहियों से 30 जून तक लिए जाएंगे आवेदन,ग्राम वन प्रबंधन समिति उपलब्ध राशि से “आजीविका” के साधनों का करेगी विकास

बीजापुर। जिले में वनाधिकार मान्यतापत्र प्रदान करने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वन भूमि में 13 दिसम्बर 2005 के पूर्व काबिज पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टे प्रदान किये जायेगें। वहीं लघु वनोपज संग्रहण, चारागाह, निस्तारी, जैव विविधता, मछलीपालन, देवगुड़ी, श्मशान घाट, पोखर नाला ईत्यादि सामुदायिक प्रयोजन के लिये सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किये जायेंगे। उक्त दोनों वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान करने हेतु पात्र हितग्राहियों तथा ग्राम पंचायत से आवेदन पत्र प्राप्त करने सहित ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति से अनुमोदन करवाकर 30 जून तक प्रस्तुत किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में वन विभाग के अधिकारियों तथा मैदानी अमले की बैठक के दौरान दिये। श्री अग्रवाल ने इन दोनों कार्याें को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ नियत अवधि में पूर्ण करने हेतु नियमित रूप से सर्वेक्षण, मौका मुआयना कर प्रकरण तैयार किये जाने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने इस कार्य के लिये 40 परिसर रक्षकोें को जीपीएस डिवाइस प्रदान किया और उक्त डिवाइस का सदुपयोग करने की समझाईश दी। बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्राम वन प्रबंधन समितियांें के पास उपलब्ध राशि का उपयोग ग्रामीणों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराये जाने निर्देशित किया तथा इस दिशा में कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत किये जाने कहा। बैठक के दौरान हरियाली प्रसार योजना सहित सघन वृक्षारोपण अभियान की विस्तृत समिक्षा की गयी। बैठक में प्रभारी डीएफओ डी.के. साहू, प्रभारी उपसंचालक इंन्द्रावती टाइगर रिजर्व एन.आर. शर्मा सहित वन विभाग के उपवनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी तथा मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!