District Dantewada

लकड़ी माफियाओं के ठिकानों पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही : सागौन का जखीरा जप्त… 46 नग चौखट, 51 नग चिरान, कुल 1.271 घन मीटर सागौन के लकड़ी पकड़ाए…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पैक्ट डेस्क.

गीदम/दंतेवाड़ा. गीदम परिक्षेत्र के कासोली ग्राम से वन विभाग की टीम ने डीएफओ श्री जाधव सागर रामचंद्र, एसडीओ जीतेन्द्र साहू, रेंजर श्री सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में कासोली ग्राम में भारी मात्रा में सागौन के चिरान जप्त किये हैं। जिनकी लागत लाखो में बताई जा रही है। आज विभाग की दबिश में कुल 1.271 घन मीटर सागौन की लकड़ी बरामद की गई। वन विभाग को सूचना मिली थी कि कासोली निवासी द्रोपती राठौर के घर, भारी मात्रा में सागौन चिरान संग्रहण कर रक्खा गया है। जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की पूरी टीम उनके घर पहुँच तलाशी में जुट गई। तलाशी के दौरान सागौन के 46 नग चौखट, 51 नग सागौन चिरान, कुल 1.271 घन मीटर सागौन का जखीरा बरामद किया गया। आरोपियों के ऊपर विभाग द्वारा लकड़ी के किसी भी प्रकार के वैध कागजात नही पाए जाने पर विधिवत विभागीय कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!