District Beejapur

अपहरण और हत्या की घटना में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार… ऐसे मिली सीजी पुलिस को कामयाबी…

इम्पैक्ट डेस्क.

गंगालूर इलाके में विभिन्न घटनाओं में शामिल रही एक महिला नक्सली को पुलिस ने अस्पताल परिसर से पकड़ने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस के मुताबिक, गंगालूर थाना क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं में शामिल रही महिला नक्सली जनमिलिशिया सदस्य रुखनी पुनेम उर्फ नमिता गायता पिता सोमलु उम्र 24 निवासी पुसनार थाना गंगालूर को गंगालूर अस्पताल परिसर में देखे जाने की सूचना के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में महिला पुलिस की टीम ने अस्पताल परिसर में पहुंचकर उक्त महिला नक्सली को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

महिला नक्सली रुखनी पुनेम उर्फ नमिता गायता गंगालूर थाना क्षेत्र में हुए विभिन्न घटनाओं में शामिल रही है। जिसमें 27 अगस्त 2021 को पुसनार गोरगेपारा निवासी आयतु पुनेम के घर से राशन और मवेशी लूटने की घटना में आठ अप्रैल 2021 को धुरवापारा पुसनार के ग्रामीण सोमलु पोटाम से मारपीट करने और घर से राशन सामाग्री मवेशी लूटने की घटना में 21 जुलाई 2021को धुरवापारा पुसनार के तीन ग्रामीणों की हत्या करने की घटना में शामिल थी।


इसके अलावा आठ अगस्त 2021 को धुरवापारा पुसनार निवासी सुदरु पुनेम व परिवार से मारपीट करने व घर से राशन सामाग्री, मवेशी लूटने की घटना में शामिल रही है। पकड़ी गई महिला नक्सली के विरुद्ध गंगालूर थाना में चार स्थाई वारंट लंबित हैं। उक्त महिला नक्सली के विरुद्ध गंगालूर थाना में वैधानिक कार्यवाही कर न्ययालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया हैं।

error: Content is protected !!