State News

भुगतान नहीं होने से परेशान रिटायर्ड इंजीनियर ने मांगी आत्मदाह की अनुमति… देखें पत्र

Getting your Trinity Audio player ready...

मामला दंतेवाड़ा पीएचई का

इम्पेक्ट न्यूज। दंतेवाड़ा/

चुनावी मोर्चे पर दंतेवाड़ा में जूझ रही कांग्रेस के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। निर्माण कार्यों के करोड़ों रुपयों का भुगतान लंबे समय से फंसने से जहां अधिकांश ठेकेदारों में कांग्रेस सरकार व जिला प्रशासन के प्रति जमकर आक्रोश व्याप्त है, वहीं अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पानी की टंकियां बनाकर भुगतान के लिए भटक रहे रिटायर्ड इंजीनियर ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। इसके लिए बाकायदा ज्ञापन सौंपकर अनुमति भी मांगी है।

विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड दंतेवाड़ा को लिखे ज्ञापन में श्री नारायण कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार एनके सिंह ने कहा है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 40 हजार लीटर की तीन टंकी निर्माण का काम 100 फीसदी, एफएसटी निर्माण एवं पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करने के उपरान्त भूगतान नही करने के कारण दिनांक 4 नवम्बर 2023 को आत्मदाह करने जा रहे हैं। सिंह ने कहा है कि रिटायर्ड होने के बाद 72 वर्ष की उम्र में भी दिन रात मेहनत करके काम पूरा कर चुके हैं।

भुगतान के लिए कई बार निवेदन किया गया। अन्य संभागो का डिमाड खुलकर भुगतान किया गया एवं पूनः डिमांड खोल दिया गया है, किन्तु दंतेवाड़ा का भुगतान डिमांड नहीं खोला जा रहा है। बताया गया कि दंतेवाडा का कार्य कम है। मेरे द्वारा तीन कार्य का 80 फीसदी से अधिक करने के उपरान्त भी भुगतान नहीं हो रहा है। कार्य स्थल पर भुगतान न होने के कारण कार्य पूरा नही हो पा रहा है, जिससे मानसिक एवं अन्य परेशानी के कारण दिनांक 4 नवम्बर 2023 को कलेक्टर बाउन्डरी के बाहर 3 बजे आत्मदाह करने की सूचना देता हूँ, जिसके लिए विभाग जवाबदार रहेगा।

उक्त ठेकेदार ने चेतावनी सह ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर दंतेवाड़ा, पुलिस अधीक्षक दतेवाड़ा, मिशन संचालक जल जीवन मिशन सिविल लाइन रायपुर,
मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जगदलपुर,
अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जगदलपुर,
अधीक्षण अभियंता, जगदलपुर मण्डल, जगदलपुर को भी भेजने का जिक्र किया है।

हमने इस संबंध में दंतेवाड़ा कलेक्टर विनित नंदनवार का पक्ष लेना चाहा। उन्होंने इस संबंध में पीएचई के एसडीओ निखिल कुमार का नंबर देकर बात करने के लिए कहा। एसडीओ निखिल कुमार ने इम्पेक्ट से बताया कि डिमांड नहीं खुलने की वजह से किसी का भी भुगतान नहीं हो पाया है। बुधवार को अधीक्षण यंत्री दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं इस संबंध में उनके मार्ग दर्शन के बाद ही कुछ निराकरण होने की उम्मीद है।

यह बयान उन्होंने मैसेज में दिया है

3 jile Bijapur Sukma Dantewada ka kuch technical reason se demand portal open nahi ho paya hain state office se baat ho rhi hain issue solve hote hi demand kr rasi/bhugtan issue solve ho jayegi

error: Content is protected !!