Breaking NewsDistrict Bastar (Jagdalpur)State News

अपडेट : तोकापाल ब्लॉक के आरापुर में पूर्व विधायक कच्छ परिवार पर हुआ जानलेवा हमला… माँ-बेटे की मौत… भाई-बहन गंभीर रूप से घायल…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। तोकापाल।

बस्तर ज़िला के तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय से सटे आरापुर गाँव में बीती रात एक दूर्भाग्यपूर्ण घटना में बडें बेटे ने अपनी मां की हत्या के बाद अपने भाई व बहन पर जानलेवा हमला कर जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना बीती रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। कच्छ परिवार पूर्व कांग्रेसी विधायक मन्नूराम कच्छ के बड़े भाई स्व सुखराम कच्छ का है।

तस्वीरें भयावह होने के कारण जारी नहीं किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस घटना में मृतक सुरेंद्र ने ही मुख्य भूमिका निबाही। और जहर खाकर आत्महत्या की।

हमलावर सुरेंद्र कच्छ (44) ने अपनी माँ की हत्या की है। कृष्णा कच्छ और शरिता कच्छ (48) को गंभीर रूप से घायल किया हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती किया गया है।

फ़िलहाल घटनास्थल को बंद कर दिया गया है। फ़ोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भेजा गया है। इस इलाक़े में यह अपनी तरह की पहली बड़ी वारदात है।

कच्छ परिवार का डिलमिली में पेट्रोल पंप भी है। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि इस पंप को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा था। इस परिवा का डिलमिली और जगदलपुर में पेट्रोल पंप है।

मृतक सुरेंद्र कच्छ के पिता सुखराम कच्छ पूर्व मंत्री अरविंद नेताम के सहपाठी और करीबी भी रहे। परिवार का निवास गाँव की बसाहट से थोड़ा अलग है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ माँ की डेडबॉडी बिस्तर पर देखी गई है। अनुमान है कि उनकी नृशंस हत्या की गई है। बड़े बेटे की डेडबॉडी उसी कमरे पर देखी गई है उसका चेहरा काला पड़ गया है और मुँह से झाग निकला है। अनुमान है कि ज़हर से मौत हुई है। छोटे बेटे के दोनों हाथों को काट दिया गया है। शरीर में और भी चोट के निशान हैं। उसका कमरा बाहर से बंद कर दिया गया था। बहन सरिता को भी कमरा में बंद कर दिया गया था उसके शरीर पर भी गंभीर चोट के निशान हैं।

आरापुर निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता समुंद साय कच्छ ने घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।

केशलूर एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से सभी के ऊपर हमला कर दिया और इस हमले में मौके पर ही परिवार के मां की मौत हो गई वही छोटाभाई और बहन इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद बड़े भाई ने खुद जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दिया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम की मदद से आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Twitter

error: Content is protected !!