District Beejapur

ज्वाइनिंग देने के बाद भी प्रभार के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहा रेंजर,
मामला इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के धर्माराम रेंज का,
मीडिया के सवाल पर बोले उपनिदेशक: ” शिकायत मुझ तक भेजिए, कैमरे पर कुछ नही बोलूंगा..”

बीजापुर@ पांच महीने तक अर्जित अवकाश पर रहे पामेड़ अभायरण्य के धर्माराम रेंज के रेंज अफसर राजेश कश्यप ज्वाइनिंग देने के बाद भी प्रभार लेने उपनिदेशक कार्यालय(आईटीआर) के चक्कर काट रहे है। उनका कहना है कि अवकाश से लौटने के बाद गत 30 सितंबर को उन्होंने उप निदेशक कार्यालय, बीजापुर में अपनी ज्वाइनिंग दी थी, परन्तु ड्यूटी पर लौटने के बाद भी उन्हें उनका प्रभार सौंपा नहीं गया। बताया गया है कि रेंजर के अवकाश पर रहते डिप्टी रेंजर को प्रभारी बनाया गया था। चूँकि रेंज अधिकारी अवकाश से लौट आये है और विधिवत ज्वाइनिंग भी दे चुके है, ऐसे में एक सप्ताह से मूल अफसर को प्रभार देने में लेटलतीफी से विभाग के जिम्मेदार अफसर की कार्यशैली पर उंगली उठ रही है। रेंज अफसर की मानें को उनके अवकाश में रहते प्रभारी रहे डिप्टी रेंजर द्वारा रेंज में कुछ कार्य कराए गए थे। क्या कार्य कराए गए, इसकी जानकारी तभी मिल पाएगी, जब उन्हें प्रभार सौंपा जाएगा। इधर पूरे मामले को लेकर आईटीआर के उपनिदेशक श्री शर्मा से फोन पर चर्चा की गई तो उनका कहना था..”जो भी शिकायत है, मेरे पास भेजिए, प्रशासनिक मामला है, मैं इस पर कोई कथन नहीं दे सकता..”
तो वही प्रभार के लिये भटकाये जाने से रेंज अफसर कश्यप ने इसे अवैधानिक करार देते शासकीय सेवा नियमों का उलंघन बताया है। उनका कहना कि वे अपनी अस्वस्थता के कारण 5 माह अर्जित अवकाश पर थे। स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटते ही देरी ना करते वे सेवा में उपस्थित तो हो गए, परन्तु डिप्टी रेंजर से प्रभार लेकर उन्हें प्रभार देने में टाल मटोल से विभाग के प्रमुख अफसर की कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!