State News

छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं के घर ED का छापा : भूपेश बोले- हमारे हौसले नहीं तोड़ सकते… बीजेपी ने दिया ये जवाब…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने प्रदेश में 12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घर छापा मारा है। इसे लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। मामले में सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप का बाजार गर्म है। ईडी के छापे को लेकर प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेन ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है। चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।’

अधिवेशन को डिस्टर्ब करने की कोशिश : सुशीला आनंद
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशीला आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 
कांग्रेस का 85वां अधिवेशन छत्तीसगढ़ में हो रहा है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। इस अधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए जैसे कि आशंका थी। वैसा ही किया गया है। ईडी को आगे कर कार्रवाई की जा रही है। भाजपा जब राजनीतिक मुकाबला नहीं कर पाती तो ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग करती है।

‘बीजेपी की साख खत्म होने का भय’
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ में कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर देश-दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। इससे बीजेपी की साख पूरी तरह से खत्म होने का भय सता रहा है। वह अधिवेशन से पहले कांग्रेस नेताओं के यहां छापा मरवाकर अधिवेशन को डिस्टर्ब करना चाहती है, लेकिन हम डरेंगे नहीं हम झुकेंगे नहीं। हमारा अधिवेशन और शानदार तरीके से होगा। 

लुटेरों के साथ खड़े हैं प्रदेश के मुखिया: अरुण साव
दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। आरोप लगाते हुए कहा, छत्तीसगढ़ के गरीबों के खून-पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। प्रदेश के मुखिया लुटेरों के साथ खड़े  हैं। यह प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय है। अत्याचार है। छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर ऊपर से नीचे तक लूट हुई है। बीजेपी की ओर से कही जाने वाली बातें अब प्रमाणित हो रही हैं। ईडी की कार्रवाई में नगद ,सोना डायमंड, संपत्ति सब कुछ मिल रहा है। इसके बावजूद कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के साथ क्यों खड़ी है।

error: Content is protected !!