State News

सदन में राशन दुकानों में अतिशेष आवंटन के मुद्दे पर जमकर हंगामा : विपक्ष ने करोड़ों के घोटाले का लगाया आरोप… विधानसभा की कमेटी से जांच की मांग पर अड़ा… दो बार करनी पड़ी सदन की कार्रवाई स्थगित…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर। विधानसभा में राशन दुकानों में अतिशेष आवंटन के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक के बीच सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करनी बड़ी। पहली बार 5 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा, लेकिन सदन का हंगामा नहीं थमा तो कार्रवाई को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। । पीडीएस घोटाले का आरोप लगाकर मामले में विपक्ष ने विधानसभा की कमेटी से जांच की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राशन दुकानों में अतिशेष आवंटन का मुद्दा उठाया। रमन सिंह ने पूछा कि अति शेष स्टॉक के संबंध में क्या विभाग ने कोई नियम बनाया है क्या?

जवाब में मंत्री अमरजीत सिंह ने कहा कि ये प्रश्न उद्भूत नहीं होता है, आपने जो फार्मूला बनाया है उसी के अनुसार काम किया जाता है ।

रमन सिंह ने कहा कि अति शेष स्टॉक को लेकर खाद्य विभाग और जिला विभाग के आंकड़ों में अंतर है, 59 लाख मीट्रिक टन चावल गायब है। इसकी जांच होगी तो बड़ा घोटाला सामने आयेगा। इस मामले में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की संलिप्तता है। इसलिए इसकी जांच कोई अधिकारी नहीं कर सकता। विधानसभा की कमेटी से इसकी जांच होनी चाहिये। रमन सिंह ने कहा कि एक समय छत्तीसगढ़ का पीडीएस पूरे देश में सबसे अच्छा कहा जाता था, लेकिन आज उसकी स्थिति क्या हो गयी है?

रमन सिंह और भाजपा सदस्यों ने आरोप लगाया कि 500 करोड़ का चावल गायब है, उन्होने इस मामले की विधानसभा की कमेटी से जांच कराए जाने की जांच की।Ads by 

विपक्ष 600 करोड़ रुपये के घोटाले का लगा रही है आरोप, संसदीय कमिटी से जांच की कर रहे है मांग, अधिकारियों से जांच नही करने की कही बात क्योंकि अधिकारी खुद संलिप्त हैं। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने उठाया राशन दुकानों द्वारा अनाज शक्कर आबंटन का मामला…

error: Content is protected !!