Breaking NewsD-Bastar DivisionDistrict Sukma

बारिश के चलते एसबीआई बैंक के दीवारों में दौड़ा करंट…तीन दिन से एसबीआई बैंक का कामकाज बन्द…कल से काम शुरू होने की संभावना…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते एसबीआई बैंक का कामकाज ठप्प हो गया है। दरअसल एसबीआई भवन काफी पुराना है जिसके कारण भवन की छत भी गिर रही है। साथ ही बिजली वायरिंग गड़बड़ी होने के कारण दीवारों में करंट दौड़ रहा है। जिसके कारण तीन दिन से बैंक का काम बंद है।

जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों से एसबीआई बैंक का काम बंद है। बैंक का भवन काफी पुराना है। बारिश के कारण भवन की छत व सीलिंग नीचे गिर रही है। कुछ जगह का हिस्सा भी नीचे गिरा है। वही बिजली वायर में भी गड़बड़ी के चलते दीवारों में करंट दौड़ रहा है। जिसके चलते कंप्यूटर व अन्य सिस्टम में परेशानी आ रही है। इधर बैंक प्रबंधक ने किसी ग्राहक व कर्मचारी को कुछ ना हो और मरम्मत कराने के लिए बैंक का कामकाज बंद कर दिया गया।

काम चल रहा है कल शुरू हो सकता है बैंक

वही बैंक भवन का मरम्मत काम शुरू हो चुका है। करंट सप्लाई को लेकर भी काम किया जा रहा है। वही सिस्टम सुधारने का भी काम किया जा रहा है। संभवत कल से बैंक का काम शुरू हो सकता है।

ग्राहकों को हो रही परेशानी


जिले का सबसे पुराना व प्रमुख बैंक होने के कारण ग्राहक काफी परेशान हो रहे है। लेनदेन में दिक्कतों के चलते व्यापारी भी परेशान है। वही दूर-दराज से आ रहे ग्राहक भी काफी परेशान है।

नए भवन में भी शिफ्ट करने का किया जा रहा काम

वही एसबीआई भवन काफी पुराना है। लेकिन अब नए भवन में शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है। कोतवाली के पास नया भवन बनाया गया है। जहां अलमारी व कागज भेजा जा रहा है। लेकिन पूरी तरह शिफ्ट होने में अभी समय जरूर लगेगा।

शाखा प्रबंधक सिन्ना राव ने बताया कि बारिश की वजह से दीवारों में करंट आ रहा था वही सीलिंग भी गिर रही थी। जिसकी मरम्मत कार्य किया जा रहा है। ग्राहकों व कर्मचारियों की सुरक्षा के चलते कामकाज बंद किया गया था। जैसे ही ठीक हो जाएगा तो काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!