CrimeNational News

मुंबई में कस्टम विभाग ने पकड़ी 16.80 करोड़ ₹ की ड्रग (हेरोइन)… तस्करों ने ऐसी थी पैकिंग की देखकर रह जाएँगे दंग… देखें विडियो

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़ डेस्क।

मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर, मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने 16 अप्रैल को युगांडा के एंतेबे से आए एक विदेशी नागरिक से 16.80 करोड़ रुपये मूल्य की 2.4 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। ड्रग्स को एक कार्टन के झूठे कैविटी में छुपाया गया था। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच चल रही है। जाँच के बाद ही डिटेल जानकारी दी जा सकेगी। दरअसल बेहद साधारण से दिखने वाले कार्टन पैक के लेयर पर यह ड्रग छिपाया गया था। कार्टन का उपयोग सामान की पैकिंग में किया जाता है। जब सामान की जाँच के बाद कार्टन के लेयर को खोला गया तो लोग भौचक रह गए। देखें विडियो

error: Content is protected !!