District Dantewada

बीते साल से तीन गुना ज्यादा किसानों को तीन गुना से अधिक फसल ऋण का वितरण

इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।

जिले में खरीफ फसल सीजन 2020 के तहत अब तक 791 कृषकों को 4 करोड़ 32 लाख 92 हजार रुपये फसल ऋण वितरित किया गया है। वहीं किसानों को 446 क्विंटल धान बीज वितरित किया गया है।

इस बारे में शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दंतेवाड़ा छोटेलाल यादव ने बताया कि वर्तमान में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फसल ऋण प्रदान करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

इस हेतु जिले के सभी आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में किसानों को फसल ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिए प्राथमिकता के साथ पहल किया जा रहा है।

इस दिशा में खरीफ फसल सीजन 2020 हेतु निर्धारित लक्ष्य 8 करोड़ 80 लाख रुपये के एवज में अब तक 791 किसानों को 4 करोड़ 32 लाख 92 हजार रुपये फसल ऋण प्रदान किया गया है।

जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 258 किसानों को एक करोड़ 40 लाख रुपये फसल ऋण प्रदान किया था,जिससे इस साल करीब तीन गुना ज्यादा किसानों को तीन गुना से अधिक फसल ऋण उपलब्ध कराया गया है।

वहीं जिले में खरीफ फसल के लिए भंडारित 998 क्विंटल धान बीज के एवज में अब तक 552 क्विंटल धान बीज का वितरण किसानों को किया गया है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 600 क्विंटल धान बीज का भंडारण कर 130 क्विंटल धान बीज किसानों को वितरित किया है था जो इस साल चार गुना अधिक वितरित किया गया है।

शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक दंतेवाड़ा श्री यादव ने बताया कि खरीफ फसल सीजन के लिए किसानों की मांग के अनुरूप फसल ऋण सहित धान बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दिशा में कृषि और अन्य आनुशांगिक विभागों के मैदानी अमले से आवश्यक समन्वय स्थापित कर किसानों को जल्द से जल्द फसल ऋण वितरण सहित धान बीज की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा रहा है।

कृषि और अन्य आनुशांगिक विभागों के सहयोग से किसानों को अब जैविक खाद भी प्रदान किया जा रहा है। जिससे जिले में जैविक खेती को वृहद पैमाने पर बढ़ावा मिलेगा।

उपसंचालक कृषि आनन्द नेताम ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के किसानों को इस वर्ष दलहन-तिलहन के रकबे में वृद्धि करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है और इस दिशा में मैदानी अमले द्वारा किसानों को टिकरा एवं मरहान भूमि में दलहन-तिलहन की फसल लेने की समझाईश दी जा रही है। इसके साथ ही तालाब और डबरियों तथा खेतों के मेड़ पर भी अरहर-उड़द की पैदावार लेने अभिप्रेरित किया जा रहा है। वहीं इस हेतु किसानों को बीज मिनीकिट वितरित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!