District Beejapur

ज़िला एवं सत्र न्यायालय खोलने की मांग… मुख्यमंत्री से मिली नीना रावतिया उद्दे…

Impact desk.

बीजापुर. जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने सोमवार को राजधानी रायपुर में बीजापुर ज़िले के समग्र विकास को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिली और जिले के समग्र विकास को लेकर एक माँग पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा, मुख्यमंत्री को सौंपे गए माँग पत्र में प्रमुख रूप से बीजापुर जिले में ज़िला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना सहित ग्राम तोयनार में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना, ग्राम तोयनार में सर्वसुविधा युक्त 50 बिस्तर का अस्पताल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोयनार में 100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पापनपाल में 100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा में 100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास की स्वीकृति देने सहित नवीन भवन निमार्ण करने जैसे माँग शामिल है।
विदित हो कि बीजापुर जिले को गठन हुए चौदह वर्ष हो चूके है परंतु बीजापुर ज़िला में ज़िला एवं सत्र न्यायालय नहीं होने के कारण न्याय के लिए आज भी क्षेत्र की जनता को सैकड़ों कि.मी तय कर दन्तेवाड़ा जाना पड़ता है, जिसके लिए पक्षकारों का दो से तीन दिन का बहुमूल्य समय के साथ साथ पक्षकारों का आर्थिक नुकसान भी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!