District Beejapur

महेश गागड़ा और भाजपा झूठे आरोप लगाना बंद करे : विक्रम… पूर्वमंत्री के आरोपों पर विधायक का तंज, कहा-स्वास्थ्य कर्मियों से मांगे माफी…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर. शुक्रवार को विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता कर महेश गागड़ा और भाजपा पर तंज कसा, उन्होंने प कहा कि जिले में स्वास्थ्य अमला जो दिन रात लोगों की सेवा में तत्पर है, अंदरूनी क्षेत्र में लोगों की सेवा कर रहे है, ऐसे सेवा भावी विभाग के लोगों पर उनके मनोबल को कमजोर करने की नीयत से जानबूझकर स्वास्थ्य अमले पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना महेश गागड़ा और भाजपा के स्वास्थ्य अमले के प्रति इनके नफ़रत को दर्शाता है ।

इसके लिए महेश गागड़ा और भाजपा जिले के स्वास्थ्य अमले से तत्काल माफ़ी मांगे। विक्रम मंडावी ने कहा कि ज़िला अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, अस्पताल के पूरे कर्मचारियों ने टीम भावना से लोगों की सेवा करते आये है सुविधाएँ उपलब्ध करवाते है यही कारण है कि बीजापुर का ज़िला अस्पताल कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें महेश गागड़ा और भाजपा ने बधाई देना भी उचित नहीं समझा। मंडावी ने कहा कि लगातार पंद्रह सालों तक भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष वेंकट गुज्जा, संजय लुंकड, गोपाल पवार और दयाशंकर पटेल जैसे ठेकेदारों से मिलकर भ्रष्टाचार करने वाले महेश गागड़ा आज किस मुँह से भ्रष्टाचार की बात कर रहे है क्या महेश गागड़ा पिछले पंद्रह सालों के भ्रष्टाचार की जाँच की माँग करेंगे ?

उन्होंने कहा कि महेश गागड़ा और भाजपा को लगता है कि जिले में भ्रष्टाचार हो रहा है तो प्रमाणित दस्तावेज के साथ कलेक्टर, कमिश्नर, राज्य सरकार या महामहिम राज्यपाल से शिकायत करे भ्रष्टाचारियों पर अवश्य कार्रवाही होगी, लेकिन महेश गागड़ा ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक भाजपा के पास न तो नेतृत्व है और न ही नेता है वे अपना खोया हुआ जनाधार पाने के लिए और केवल मीडिया में बने रहने के लिए तथ्यों से परे होकर उलूल-जुलूल बयानबाज़ी करते रहते है जिसका वास्तविकता से कोई सम्बंध नहीं होता है।

error: Content is protected !!