District Beejapur

फर्जी मस्टररोल मामले में सीपीआई की दो टूक: प्रशासन करें सख्त कार्रवाई वरना आंदोलन को हम तैयार…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपैक्ट डेस्क


बीजापुर. जनपद पंचायत भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत गुडसाकल में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक द्वारा मृतकों के नाम पर फर्जी मस्टररोल से राशि गबन के मामले में सीपीआई ने दोषियों पर बड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सीपीआई सचिव कमलेश झाड़ी का कहना है कि इस मामले में सीईओ बीजापुर द्वारा जांच दल गठित की गई थी। प्रतिवेदन में आरोप सही पाए गए। यह प्रकरण सीधे तौर पर मनरेगा अधिनियम के तहत वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है। ना सिर्फ सरकार की आंखों में धूल झौकने जैसा है बल्कि हितग्राहियों के साथ भी बड़ा धोखा है, बाबजूद पूरे मामले में प्रशासन की कार्रवाई कटघरे में है। बड़ा फर्जीवाड़ा होने के बाद भी महज जुर्माना वसूल पूरे मामले पर लीपापोती की कोशिश की गई।

जिसे लेकर आज सीपीआई नेताओं का एक दल सीईओ जिलापंचायत से मुलाकात किया। इस दौरान मामले की गम्भीरता पर ध्याननकर्षन करते हुए सीपीआई ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। कमलेश ने कहा कि सीपीआई बहुत जल्द उक्त पंचायत का दौरा भी करेगी और पार्टी स्तर पर ठोस सबूत इकठ्ठे कर कार्रवाई की मांग करेगी, तब भी प्रशासन दोषियों पर मेहरबान रहता है तो सड़क पर उतरकर जनता को सही-झूठ से वाकिफ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!