District Beejapur

पिंक सिटी की सैर पर रवाना हुए बीजापुर के बच्चे…
भारत भ्रमण कार्यक्रम से नक्सल प्रभावित इलाके में जागरूकता लाने सीआरपीएफ की पहल…

इंपेक्ट डेस्क.

बीजापुर। जिले में नक्सल समस्या से निजात दिलाकर शांति बहाली और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को सड़क निर्माण में सुरक्षा प्रदान कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पदस्थ सीआरपीएफ के अफसर और जवान सिर्फ नक्सल मोर्चे पर ही नहीं बल्कि युवाओं को जागरूक कर उन्हें विकास की ओर प्रेरित करने के लिए भी पिछले कई वर्षों से तत्पर और प्रयासरत् है। जिसमें में काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं। इसी कड़ी में सीआरपीएफ 168 बटालियन के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत् आयोजित तेरहवीं आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत् जिले के अति नक्सल प्रभावित व दुर्गम क्षेत्रों से सीआरपीएफ द्वारा चयनित 40 छात्र-छात्राओं को भारत भ्रमण कराया जा रहा है, जिसके तहत् ये छात्र देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर वहां के विकास कार्यों के साथ-साथ परंपरा संस्कृति और अन्य विकासोन्मुखी कार्यों को देखेंगे और वहां से लौटने के बाद यहां के युवाओं को विकास की मुख्य धारा से जुड़ने को प्रेरित भी करेंगे।

इस कार्यक्रम को दो भागों में पूर्ण किया जाएगा। पहले 14 युवक-युवतियों को 24 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक व दूसरे चरण में मार्च 2022 में भेजा जाएगा। भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत् युवक-युवतियांे को अपने स्थान के अलावा भारत के अन्य स्थान के बारे में एवं उन्हें उनके जीवन शैली के बारे में जानकारी एवं उनसे प्रेरणा लेकर अपना व अपने परिवारजनों का जीवन यापन उच्च कोटि का कर सके। जोकि इनको मुख्यधारा में जोड़ने में सहायक साबित होगा। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह और 168 बटालियन के कमांडेंट विकास पांडे की मौजूदगी में शुक्रवार को चयनित युवक-युवतियों को राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में भ्रमण के लिए 168 बटालियन के हेड क्वार्टर प्रांगण से रवाना किया गया।

ये सभी प्रतिभागी पहले बस के द्वारा दंतेवाड़ा स्थित नेहरू युवा केंद्र जाएंगे। जहां से रायपुर और फिर रायपुर से ट्रेन के माध्यम से दिल्ली भेजे जाएंगे। दिल्ली से पुनः इन्हें बस के माध्यम से जयपुर भेजा जाएगा। जहां 3 जनवरी तक रूककर भ्रमण एवं शिक्षा हासिल करने एवं विकसित जिलों को देखने और वहां के परंपराओं को जानने के बाद 5 जनवरी को ये वापस बीजापुर आएंगे। इन सभी प्रतिभागियों का यात्रा व भ्रमण का संपूर्ण खर्च भारत सरकार व नेहरू युवा केंद्र द्वारा वहन किया जाएगा। डीआईजी सीआरपीएफ का कहना है कि इस सकारात्मक कार्य से क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों और युवाओं को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ अपने क्षेत्र के अलावा देशभर की जानकारियां प्राप्त हो पाएंगी।

error: Content is protected !!