District Beejapur

पैदल चलने की मजबूरी हुई खत्म, सिलगेर से लेकर दो दर्जन गांवों तक दौड़ेगी “बीजापुर एक्सप्रेस”… विधायक,कलेक्टर,एसपी ने किया सफर, ग्रामीणों को होगी बड़ी सहूलियत

Getting your Trinity Audio player ready...

Impact desk.


बीजापुर। बदलते बीजापुर की एक और सुखद तस्वीर मंगलवार को शहर में नजर आई। जब विधायक, कलेक्टर, एसपी ने पांच बसों को हरी झण्डी दिखाई, जो सिलगेर से लेकर ऐसे दो दर्जन गांवों तक यातायात को सुगम बनाएगी, जहां कल तक ग्रामीण पैदल सफर करने को मजबूर थे। बीजापुर एक्सप्रेस नाम से इस बस सेवा की शुरूआत को मंगलवार को हुई। नगर के अंतरराज्जीय बस स्टेंड में विधायक विक्रम मंडावी, कलेक्टर रीतेश अग्रवाल और एसपी कमलोचन कशंयप ने पांच बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के साथ खुद भी बस में बैठकर कई किमी का सफर किया।यह सिटी बसें यातायात सुविधा विहीन इलाकों को जोड़ेगी और इसमें सफर करने वाले मुसाफिरों को किराया भी निजी बसों की तुलना में कम देना होगा। बसों का संचालन फिलहाल संवेदनषील सिलगेर, आवापल्ली, बेचापाल, मिरतुर, भैरमगढ़, नैमेड़, तारलागुड़ा, भोपालपट्नम तक होगा। जिसका बड़ा फायदा इन इलाकों के रहवासियों को मिलेगा। क्षेत्रफल की दृष्टि से बीजापुर काफी बड़ा है। कई ऐसे इलाके हैं जो आज भी नक्सलियों के कब्जे में है। कई गांवों तक पहुंचने पक्की सड़क भी नहीं है। जिन इलाकों में सड़कें बनी है तो वहां नक्सली दहषत की वजह से कोई निजी बसें नहीं चलती है। मजबूरन ग्रामीणाें को कई किमी पैदल चलकर ब्लाक, जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता है।

बीजापुर एक्सप्रेस की सौगात के बाद ग्रामीणों की पैदल चलने की मजबूरी खत्म हो जाएगी। कलेक्टर रीतेश अग्रवाल के अनुसार बसों के अलग-अलग रूट पर चलने से जिले के अंदरूनी इलाकों के ग्रामीणों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। रोजाना सफर करने वालों के लिए पास भी बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!