CG breakingDistrict Raipur

झीरम मेमोरियल के निर्माण में भ्रष्टाचार!… डॉ. रमन ने वीडियो पोस्ट कर कहा- मारे गये नेताओं का इससे बड़ा अपमान क्या होगा?…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के बस्तर में झीरमघाटी नक्सल हिंसा में मारे गए कांग्रेसियों, जवानों और आम लोगों की याद में बनाए गए शहीद स्मारक को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने का दावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर झीरम मेमोरियल का वीडियो शेयर कर कहा कि यह असंवेदनशीलता और बेशर्मी की पराकाष्ठा है! अभी कुछ दिन पहले ही भूपेश बघेल जी ने भेंट-मुलाकात में जिस झीरम मेमोरियल का लोकार्पण किया था, वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। झीरम घाटी में मारे गये नेताओं का इससे बड़ा अपमान क्या होगा।

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने 25 मई को जगदलपुर के लालबाग मैदान में झीरम हिंसा की 9वीं बरसी पर शहीद मेमोरियल का लोकार्पण किया था। शहीदों की याद में यहां 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। झीरम घाटी के 32 शहीदों की याद में यह मेमोरियल बनाया गया है। झीरम के नेताओं की याद में शहीद मेमोरियल को 34 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। डॉ. रमन के पोस्ट किए वीडियो में झीरम मेमोरियल पर कुछ जगहों पर दरारें दिख रही है, जिसे ऊपर से सीमेंट लगाकर ढंका गया है। कुछ जगहों पर सफेद सीमेंट लगाकर मरम्मत का काम होता दिख रहा है। इस पोस्ट के बाद हड़कंप भी मच गया है।

परिवर्तन यात्रा में मारे गए थे 32 लोग 
बस्तर के दरभा स्थित झीरम घाटी में 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस नक्सल हिंसा में पीसीसी चीफ नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा सहित 32 मारे गए थे। शहीदों में जवान और आम आदमी भी थे। शहीदों के बलिदान को याद करते हुए प्रदेश में 25 मई को झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया था। झीरम घाटी की इस घटना को देश में अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक पार्टी पर हमला माना जाता है।

error: Content is protected !!