CG breakingDistrict Raipurjob

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने फिर निकाली भर्ती… 28 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन…

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के लिए स्वीकृत सहायक संचालकों (Assistant Director) की रिक्तियों को पूरा करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। कुल 10 पदों के लिए 28 जनवरी 2022 से आवेदन (Application) प्रक्रिया शुरु की जाएगी। वहीं अंतिम तिथि 26 फरवरी 2022 तय की गई है। छग लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किया है।

कुल 10 पदों के लिए आमंत्रित आवेदन में 5 अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, 2 पद अजा (SC) के लिए और 3 पद अजजा (ST) वर्ग के लिए आरक्षित हैं, तो 1 पद अन्य के लिए हैं। सहायक संचालक योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के लिए आवेदन दाखिल करने वालों की लिखित परीक्षा ली जाएगी, जिसके बाद साक्षात्कार से गुजरना होगा। इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पदस्थापना (Posting) के बाद लेवल 12 (Pay Matrix Level 12) के तहत पौने दो लाख रुपए तक की सैलरी की पात्रता होगी। वहीं सरकार द्वारा देय भत्ते भी समय—समय पर मिलेंगे। सरकार में अधिकारी स्तर की नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जिसका लाभ लिया जा सकता है और छत्तीसगढ़ सरकार में अपना स्थान सुनिश्चित किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि छग लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने इससे पहले सिविल सर्विसेस (Civil Services) के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया था। आवेदन दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। फिलहाल निर्धारित समय पर इसके लिए परीक्षा तय (Exam Date) की गई है, जिसमें परिवर्तन नहीं किया गया है। यदि कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार हुआ, तो संभावना व्यक्त की जा रही है कि परीक्षा की तिथि में फेरबदल की आवश्यकता नहीं होगी।

error: Content is protected !!