Breaking News

एमपी के मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव… पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में कोरोना पॉजेटिव मंत्री भी हुए थे शामिल…

इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना हो गया है। शुक्रवार को कराये गए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है। माना जा रहा है कि उन्हें होम फिलहाल होम आइसोलेट किया जायेगा। आपको बता दें कि पिछले कई दिनो से लगातार मध्यप्रदेश के कई कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। 

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि जो भी उनके संपर्क में आयेहैं, वो अपना-अपना टेस्ट करा लें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पॉजेटिव पाये जाने के बाद अब कई मंत्री और अधिकारी के साथ पूरा मुख्यमंत्री सचिवालय को क्वारंटीन में जाना पड़ सकता है।

शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते सोशल मीडिया में लिखा है…

मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं ।
मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें । मेरे निकट संपर्क वाले कोरेंनटाइन में चले जाएं।

मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को कोरेनटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।

मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे । मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा ले  ।

कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। 

मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे।

मैं स्वयं भी कोरेण्टाइन रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा। आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!