corona pendemicSamaj

कोरोना : शंख, तालियों और सीटियों की आवाज से गूंजीं नोएडा की कई सोसाइटी

न्यूज डेस्क. नई दिल्ली।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू से पहले शनिवार शाम को नोएडा की दो सोसाइटी के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इन सोसाइटियों के लोग ठीक शाम 5 बजे अपनी बालकनी में खड़े हो गए। किसी ने शंखनाद किया तो कोई ताली और सीटी बजा रहा था। इस महिलाओं ने गायत्री मंत्र का जाप भी किया।

बता दें कि नोएडा की सेक्टर-74 के केपटाउन सोसाइटी में शनिवार को एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, इसके बाद पूरी सोसाइटी को सील कर दिया गया था। लोगों को घरों से निकलने के लिए मना कर दिया गया था। शाम ठीक पांच बजे सभी लोग अपनी बालकनी में आ गए और शंख, घंटे, तालियां और सीटियां बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई का बिगुल बजाया।

इसके अलावा नोएडा की होम्स 121 सोसाइटी में भी लोगों ने कोरोना को हराने के लिए कुछ ऐसा ही किया। यहां भी बालकनी में खड़े होकर लोगों ने शंख शंख, घंटे, तालियां और सीटियां बजाईं।

बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा ले रहे स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए शनिवार शाम को लोगों से अपने घरों में ताली और थाली बजाने की अपील की थी।

हैमिल्टन कोर्ट में गायत्री मंत्र का जाप

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीते मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर-28 स्थित हैमिल्टन कोर्ट सोसाइटी में भी गायत्री मंत्र का आयोजन किया गया था। यहां महिलाओं ने अपने फ्लैट की बालकनी में खड़े होकर माइक से गायत्री मंत्र का जाप किया और कोरोना से नहीं डरने की अपील की थी। इस मौके पर ‘हम होंगे कामयाब’ गाना भी बजाया गया। बालकनी में खड़ी महिलाओं और लोगों से कहा गया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना को लेकर रविवार को सोसाइटी में 22 मार्च को फिर से गायत्री मंत्र का जाप किया जाएगा। इसमें हर किसी को तेजी से फैल रहे संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!