D-Bastar DivisionDistrict Sukma

कोरोना जांच की प्रशंसा…ड्यूटी कर रहे डॉक्टर व नर्सो की सुनी समस्या…नगरवासियों से की अपील…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

जिले में भले ही कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ रही हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग की और से जांच करने की गति बढ़ गई है जिसकी प्रशंसा कलेक्टर चंदन कुमार ने की। साथ ही कोरोना की समीक्षा बैठक में कोविड अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर, नर्सो व कर्मचारियों की समस्या सुनी।

कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले में प्रतिदिन 400 से बढ़ाकर 500 लोगों का कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए। शनिवार को जिला मुख्यालय के सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहा कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कोविड ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं अन्य कार्यरत लोगों से जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए किए गए व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए पौष्टिक भोजन, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने कोविड ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और नर्सों को मिल रही आवश्यक सुविधाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स और डॉक्टर से उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर सुकमा एसडीएम नभएल ईस्माइल, कोन्टा एसडीएम हिमाचल साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीबीपी बनसोड, डीपीएम रोहित वर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डीपेश चंद्राकर सहित स्वास्थ्य विभाग एवं कोविड ड्यूटी में संलग्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के साथ मरीज कर रहे अभद्र व्यवहार

वही क्वारन्टीन सेंटर में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों द्वारा किए जा रहे दुव्र्यवहार की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जान जोखिम में डालकर डॉक्टर, नर्स अपनी सेवाएं दे रहे है लेकिन ऐसे कुछ मरीज है जो उनसे अभद्र व्यवहार कर रहे है। इसके बारे में भी कलेक्टर चंदन कुमार ने जानकारी ली।

नगरवासियों से की अपील
कलेक्टर चंदन कुमार ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ नगरवासियों का भी योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षण के समय पर कोरोना जांच करवाएं। घर से अनावश्यक ना निकले और बाहर जाते समय मास्क का उपयोग जरूर करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!