Breaking NewsD-Bastar DivisionState News

सावन की झड़ी से तरबतर दक्षिण बस्तर… दंतेवाड़ा में डंकिनी का पुराना पुल डूबा…

Getting your Trinity Audio player ready...

सारे नदी-नालों में उफान
मिंगाचल भरा… दक्षिण-पश्चिम बस्तर में अवरोध… इंद्रावती में बाढ़ जैसे हालात…

इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा। जगदलपुर। बीजापुर।

बीते 48 घंटे से बस्तर में सावन की झड़ी लगी है। इससे समूचे बस्तर में जलभराव जैसे हालात बन गए हैं। बीजापुर ज़िले की मिंगाचल से लेकर इंद्रावती का तटीय क्षेत्र लबालब है।

करीब 200 गाँवों का संपर्क टूट गया है। इधर दंतेवाड़ा में इस बरस पहली बार डंकिनी नदी का पुराना पुल डूब गया है। हांलाकि बडे पुल से आवागमन जारी है। कुम्हार रास के पास जल स्तर चढ़ने से बचेली व सुकमा मार्ग पर आवाजाही बाधित हुआ है।

दंतेवाड़ा ज़िले के कटेकल्याण व कुइलाक़े से संपर्क कट गया है। तटीय इलाक़ों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दे दी गई है।

बीजापुर संवाददाता ने बताया जिले में तीसरी बार बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मिंगाचल उफान पर है। जिले के क़रीब दो सौ गाँवों का सड़क संपर्क बाधित हुआ है। प्रशासन हालात पर निगाह रखे हुए है।

डंकिनी नदी से दंतेश्मंवरी मदिर छाया अतुल अग्रवाल

जगदलपुर में इंद्रावती नदी का पुराना पुल बाढ़ के जद में है। तटीय इलाक़ों में पानी लबालब है।

सुकमा में शबरी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। यहाँ की सबसे बड़ी समस्या गोदावरी का बैकवाटर है जिसे सुकमा में बडा इलाका डूब जाता है।

मौसम वैज्ञानिकों ने समूचे छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे तक जमकर बारिश की संभावना पहले ही जता दी थी। शासन ने सभी कलेक्टरों को बाढ़ जैसे हालात में निगरानी रखने और बाढ़ से लोगों को राहत के लिए तैयारी करने के निर्देश पहले ही दे दिए थे।

बस्तर एक्सप्लोर यूजर ने डंकिनी का यह विडियो शेयर किया है।
error: Content is protected !!