District Bastar (Jagdalpur)

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक…

Getting your Trinity Audio player ready...
cgimpact news

जगदलपुर 13 दिसंबर  कलेक्टर श्री विजय दयाराम के ने बुधवार 13 दिसंबर को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी अपने मूल कार्य के साथ निर्वाचन एवं धान खरीदी सम्बन्धी कार्यो के सम्पादन पर ध्यान केंद्रीत करें। राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दें और न्यायालय में लगातार सुनवाई कर तत्परता के साथ प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने को कहा।
कलेक्टर श्री विजय ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन लंबित प्रकरणों की समय-सीमा खत्म होने वाली है, उनका निराकरण प्राथमिकता के साथ शीघ्र करें। उन्होंने सीमांकन, नामांतरण-बंटवारा इत्यादि प्रकरणों के निराकरण में अद्यतन प्रगति लाए जाने कहा। वहीं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दाण्डिक प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी लाने कहा। उन्होंने सभी तहसीलों में लोक सेवा केंद्रों के संचालन के संबंध में जानकारी ली तथा लोक सेवा केन्द्रों के जरिये सेवा प्रदायगी को बेहतर ढंग से सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य की मॉनिटरिंग पूरी शिद्दत से करने पर जोर देते हुए कहा कि धान खरीदी के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें और छोटे किसानों की धान खरीदी को प्राथमिकता दी जाए।

सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जाए तथा अवैध धान के परिवहन रोकने के लिए तत्परता से कार्यवाही किया जाए। उन्होंने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली में अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2024 के अनुरूप नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए विशेषकर कॉलेज, पालीटेक्निक, आईटीआई एवं हॉयर सेकण्डरी स्कूलों के युवाओं पर फोकस करने सहित स्थानान्तरित एवं मृत मतदाताओं के नाम विलोपन करने, अन्य संशोधन इत्यादि की कार्यवाही हेतु समयबद्ध रूप से दावा-आपत्ति प्राप्त करने और निराकरण किये जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित जिले में पदस्थ सयुंक्त कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार एवं भू-अभिलेख के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!