Breaking NewsD-Bastar Division

उपार्जन केन्द्रों में हो रही धान सूखती को लेकर कलेक्टर नाराज, कहा शिकायत पर जांच उपरांत होगी कार्रवाई

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।

लगभग सभी उर्पाजन केन्द्रों में धान का उठाव हो गया है। जिले के छिन्दगढ़, कोडरीपाल और दोरनापाल में धान का उठाव होनो बाकी है लेकिन यहां भी ज्यादा मात्रा में नहीं है। ऐसे में गादीरास में धान की सूखती ज्यादा आने की शिकायत कलेक्टर से की गई। जिसके बाद जांच चल रही है और उस पर कार्रवाई करने की बात कलेक्टर चदंन कंुमार ने कही।

गादीरास उपार्जन केन्द्र जहां इस बार धान उठाव के बाद सूखती ज्यादा आ रही है। यहां उपार्जन केन्द्र में इस वर्ष धान की खरीदी 25249 क्वि. धान खरीदी हुआ है जबकि पूरा धान का उठाव हो चुका है। और करीब 729 क्वि. धान की सूखती आ रही है। जिसकी राशि करीब 13 लाख 23 हजार हो रही है ऐसे में इतनी सूखती कैसे हुई यह जांचकर्ता को भी समझ में नहीं आ रहा है। ठीक इसी तरह छिन्दगढ़ उपार्जन केन्द्र में भी सूखती की शिकायत लगातार आ रही है। जिसके बाद कलेक्टर चंदन कुमार ने जांच के आदेश दे दिए है।

पिछले साल शून्य था सूखती का आंकड़ा


विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल जिलेभर के सभी उपार्जन केन्द्रों में सूखती के आकड़े शून्य थे लेकिन इस बार कुछ केन्द्रों में सूखती आ रही है। जबकि जितनी मात्रा सूखती आ रही है उतना सूखती होना संभव नहीं है। इसलिए उपार्जन केन्द्र के प्रमुखों ने हैराफैरी की है ऐसा प्रतीत हो रहा है।

इम्पेक्टर से चर्चा करते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि कुछ उपार्जन केन्द्रों में सूखती की शिकायत आ रही है गादीरास में कुछ ज्यादा सूखती आई है। इतनी सूखती आना संभव नहीं है। जहां-जहां सूखती की शिकायते आई है वहां-वहां जांच की जा रही है। और एफआईआर की जाऐंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!