Breaking NewsMadhya Pradesh

मौसम की मार: मप्र में पाले की आशंका

भोपाल

देश में ठंड का असर एक बार फिर बढ़ गया है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से राजस्थान और मध्य प्रदेश में तापमान लगातार गिर रहा है। मप्र के कई शहरों में पिछले दो दिन से कंपकंपी बढ़ गई है। 19 जनवरी की रात छतरपुर के बिजावर में तापमान 2.5 डिग्री दर्ज की गई। छतरपुर, सागर, दतिया और गुना समेत 20 जिले शीत लहर की चपेट में हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में पाला गिर सकता है। इससे किसानों की मुश्किल और बढ़ सकती है। तो वहीं कई जगहों पर बारिश का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। 20 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम है। 9 जिलों में दिन का पारा भी 20 डिग्री के नीचे है।

error: Content is protected !!