District Beejapur

तालपेरु पर चलेगी फाइबर बोट… जोखिम लेकर नदी पार करने की मजबूरी होगी खत्म… पामेड़ में रात रुक हालात से वाकिफ हुए कलेक्टर…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

बीजापुर। कलेक्टर एवं आला अधिकारियों ने पामेड़ में रात रूककर विकास कार्यों का जायजा लिया । कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, डीएफओ अशोक पटेल, जिला पंचायत सीईओ रविकुमार साहू ग्रामीणों से रूबरू हुए। मुख्यरूप से पामेड़ में वाटर फिल्टर प्लांट, चेरला से पामेड़ तक बस सुविधा , मोबाईल टावर , पामेड़ स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस की सुविधा, कुपोषित बच्चों की देख भाल के लिए एनआरसी भवन, , ग्राम उडतामल्ला में पेयजल की समस्या , ग्राम जारपल्ली में पंचायत भवन एवं बिजली की मांग , धरमारम में बिजली, आंगनबाड़ी, पीडीएस भवन, स्वास्थ्य केंन्द्र , देवगुड़ी की मांग की। पामेड़ के आसपास के 6 से 7 गांवों के लोगों ने कलेक्टर कटारा से अपनी समस्याओं को अवगत कराया। कलेक्टर ने ग्रामीणों के मांग को गंभीरता पूर्वक सुना एवं प्राथमिकता के साथ सभी मांगों को पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए फायबर बोट प्रदान करने के निर्देश दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!