District Raipur

छत्तीसगढ़ मानस संगठन की बैठक आयोजित…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ मानस संगठन की प्रांतीय मासिक बैठक का आयोजन हुआ।इस बैठक में दर्जनों महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाकर निर्णय लिये गये।प्रदेश अध्यक्ष श्री राजपूत जी ने मानस संगठन से जुड़े निष्क्रिय पदाधिकारियों की कार्यशैली से नाखुश होकर स्थिपा की पेशकश की जिसे शत -प्रतिशत बहुमत से सदन ने खारिज किया,तथा उन्हें आगे भी पद पर बने रहने का आग्रह किया गया। राज्य स्तरीय श्री तुलसीदास जी महाराज की जयंती को मनाने के लिये मटिया अर्जुन्दा,कोलिहामार गुरुर और सिवनी बालोद से प्रस्ताव आया। 21 अगस्त दिन रविवार को यह आयोजन श्री रामजानकी मन्दिर रामघाट सिवनी बालोद में होना तय हुआ है।

कार्यक्रम के प्रभारी सेवक राम निषाद को बनाया गया है। निष्क्रिय सभी पदाधिकारियों राज्य स्तर से लेकर मानस संकुल स्तर तक के लिये अब और अवसर न देकर उनके जगह में नये योग्य और इच्छुक लोगों को जिम्मेदारियां दी जाएगी। लगभग सभी जिले सम्भाग में पुर्नगठन होना है। नवीन व नवीनीकरण का कार्य अब पहले की तरह वर्षभर चलता रहेगा। राज्य फंड से बैठक में आने -जाने का कोई यात्रा भत्ता आदि किसी जिला को नहीं दिया जाएगा। पूर्व में घोषित प्रस्ताव के आधार पर जिला के खाता में 100 से अधिक नवीन पंजीयन और 100 से अधिक नवीनीकरण होने पर ही 50 प्रतिशत राशि दी जाएगी । जनवरी से दिसंबर के बीच ही इसकी गणना की जाएगी अन्यथा यह राशि राज्य स्तर पर खर्च होंगे। जिला के आयोजन के लिये स्थानीय प्रायोजक व अन्य माध्यमों से फंड इकट्ठा कर आयोजन किया जाएगा।समय- समय पर अब ऑनलाइन मीटिंग होगी जिसपर संगठन से जुड़े सभी लोग जुड़ सकेंगे।

अगामी योजनाओं में सांकरदाहरा मोक्षधाम में राजनांदगांव जिला की बैठक होगी । दुर्ग जिला कार्यकारिणी के गठन के लिये शीघ्र बैठक का आयोजन होगा। गुरुर में 21 जुलाई के बाद बालोद जिला के रिक्त अध्यक्ष पद के लिये चुनाव के लिये बैठक होगी। सभी पदाधिकारियों को जिनका कार्य निष्पादन प्रपत्र जमा नहीं हुआ है तथा जिन्होंने अपना नवीनीकरण नहीं कराया है उन सबको पदमुक्त किया गया।श्रीराम- सेतु पत्रिका,रसीद बुक,पंजीयन प्रमाण- पत्र आदि को उपस्थित लोगों को आवश्यतानुसार बांट दिया गया। ऑनलाइन राज्य स्तरीय श्रीसीताराम प्रवचन ,भजन,उद्घोषणा महोत्सव के प्रतीक चिह्न,प्रशस्ति पत्र आदि का भी वितरण किया गया। माता शबरी सम्मान ,महर्षि वाल्मीकि सम्मान व राज्य स्तरीय आकलनकर्ता दल के सदस्यों का सम्मान चिह्न आदि को भी सम्बंधित जिला प्रमुख को सौंपा गया। कार्यनिष्पादन प्रपत्र भरने के लिये सभी को एक अवसर और दिया जाएगा। जो व्यक्ति अपने पद को छोड़ना चाहते हैं वो तत्काल पद मुक्त होकर हमारा सहयोग करें ताकि किसी योग्य, उत्साही व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी जा सके।

इस अवसर पर राज्य स्तर के सभी पदाधिकारियों के लिये कार्य निर्धारित किये गये हैं।संगठन के विस्तार के कार्ययोजना पर भी अध्यक्ष महोदय को पूरी छूट दी गयी है। जो व्यक्ति हमारे संगठन में रहकर अन्य संगठन में भी पद पर हैं अथवा वँहा ज्यादा सक्रिय हैं उन्हें पद- मुक्त किया जाएगा।राज्य स्तर के सभी बैठक बायलॉज के नियमों के आधार पर गुरुर क्षेत्र में ही होगा। व्हॉट्सप ग्रुप एडमिन मोड पर ही रहेंगे तथा जिन्हें ज्ञान,भक्ति,अध्यात्म से संबंधित जानकारियों का आदान प्रदान करना हो वो संगठन के टेलीग्राम ग्रुप,कुटुंब एप्प,फेशबुक पेज,फेशबुक अकाउंट व वेब साईट से जुड़कर अपने विचार रख सकते हैं।

इस बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष श्री चंपेश्वर सिंह राजपूत ,उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका साहू ,महासचिव श्रीमती राधामोहन साहू ,संरक्षक श्री सुंदर लाल चतुर्वेदी,वरिष्ठ सलाहकार श्री हेम लाल साहू ,श्री लल्लू राम वर्मा,श्री मनमोहन साहू ,राज्य मीडिया प्रभारी श्री दुखहरण साहू ,राज्य प्रवक्ता श्री नीलमणि साहू ,राज्य प्रचार सचिव श्री जयप्रकाश साहू दुर्ग जिले के अध्यक्ष श्री धनुष राम यादव ,धमतरी जिला अध्यक्ष श्री गणराज सिन्हा,बालोद अध्यक्ष श्री गंगाधर साहू ,दुर्ग जिला सचिव श्री ओमप्रकाश वारदे,बालोद जिला सचिव श्री सौरभ यादव,धमतरी जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला साहू ,गुंडरदेही अध्यक्ष श्री हेमन्त कुमार देवांगन ,गुरुर ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीमती जमुना साहू ,पंडित टुकेश शर्मा जी मटिया, श्री किशोर कुमार साहू जी करगीडीह, मंशाराम साहू जी कँवर,खोरबाहरा राम साहू जी कँवर,रामस्वरूप पटेल जी कँवर,कोमलसिंह साहू जी अरमरीकला,दिनेश्वर गंगबेर जी जेवरतला,रोशन यादव जी ओड़ारसकरी,कुंजलाल साहू जी हीरापुर,रूप राम साहू जी उडेना धमतरी, श्रीमती शकुंतला साहू जी
पाररास बालोद,श्रीमती लक्ष्मी निषाद जी पाररास बालोद,श्रीमती चमेली सार्वा जी तामोरा,श्रीमती प्रतिमा साहू जी सनौद,श्रीमती जमुना बाई साहू अरमरीकला,श्रीमती गौरी बाई निर्मलकर अरमरीकला, श्रीमती पुष्पा बाई साहू अरमरीकला, श्रीमती नीरू बाई मंडावी अरमरीकला,श्रीमती विजयलक्ष्मी साहू गागरा धमतरी, श्री सेवक राम निषाद सिवनी बालोद आदि लोग उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी को छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रांतीय प्रचार सचिव श्री जयप्रकाश साहू जोरातराई धमतरी ने दिया।

error: Content is protected !!