District RaipurRajdhani

रांवाभाटा क्षेत्र में मिला एक कोरोना पॉजिटिव… कलेक्टर ने उरला और इतवारी बाजार क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया… देखें कहां से कहां तक…

मेडिकल इमरजेंसी के अतिरिक्त किसी अन्य कारणों से बाहर निकलना हुआ प्रतिबंधित

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

रायपुर में नगर पालिक निगम बिरगांव,वार्ड क्रमांक 09 अंतर्गत रांवाभाटा क्षेत्र थाना उरला में एक नये कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए प्रभारी कलेक्टर सौरभ कुमार ने पूर्व में शिव मंदिर के पास नाला,पश्चिम में श्यामलाल दिप का मकान, उत्तर में रामविलाश साहू के मकान के पास, उत्तर-पश्चिम में सुरेश साहू का मकान और दक्षिण में रास्ता बंद है, को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके अतिरिक्त मरीज के कार्यस्थल गणपति इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, दैनिक भास्कर प्रेस के बाजू से,औद्योगिक क्षेत्र उरला को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।

कलेक्टर ने इतवारी बाजार क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन  घोषित

रायपुर में नगर पालिक निगम बिरगांव,वार्ड क्रमांक-25 अंतर्गत इतवारी बाजार क्षेत्र थाना उरला में एक नये कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए प्रभारी कलेक्टर सौरभ कुमार ने पूर्व में श्री चौहान के मकान के पास,पश्चिम में मंदिर के पास,उत्तर में श्री नंदकुमार गायकवाड़ का मकान,उत्तर-पश्चिम में जानकी का मकान,दक्षिण में श्री खोरबहरा का मकान,दक्षिण-पूर्व में इतवारी बाजार मोड़ और मेन एंट्री भीकम किराना के पास को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है।

इस कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी दुकानें,आफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अगले
आदेश पर्यन्त तक पूर्णतः बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेन्मेंट जोन में घर पहुँच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर किया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में शासन के मानकों के अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला पुलिस रायपुर द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी, सेम्पल की जाँच आदि आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!