Breaking NewsMadhya Pradesh

चीता परियोजना अन्य देशों के लिये वन्य जीव प्रबंधन का आदर्श उदाहरण – वन मंत्री नागर सिंह चौहान

भोपाल

वन मंत्री  नागर सिंह चौहान ने पालपुर कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवार में नये सदस्यों के जन्म पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पालपुर कूनो नेशनल पार्क का वातावरण चीतों के स्वास्थ्य के लिये अनुकूल साबित हुआ है।

वन मंत्री  चौहान ने कहा कि चीता परियोजना प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्ट‍ि का सफल परिणाम है। चीता संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश और देश का नाम दुनिया में हुआ है। उन्होने कहा कि वन्य जीव प्रबंधन की दृष्ट‍ि से चीता परियोजना अन्य देशों के लिये एक उदाहरण बन गई है। वन्य जीव विशेषज्ञ चीता परियोजना का अध्ययन करने मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वनमंत्री  चौहान ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

 

error: Content is protected !!