Big newsDistrict Raipur

CG : बैंक से साढ़े 5 करोड़ों का घोटाला करने वाला खजांची चढ़ा पुलिस के हत्थे… 21 अप्रैल का था मामला…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर। धोखाधड़ी के मामले में यूनियन बैंक के फरार कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बैंक के करेंसी चेस्ट से पांच करोड़ 59 लाख 68 हजार रुपये अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर बैंक से धोखाधड़ी की। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल ये पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. प्रियदर्शिनी नगर में यूनियन बैंक है और इसकी शिकायत बैंक के शाखा प्रबंधन सरोज कुमार टोप्पो ने की थी. शिकायत के अनुसार, 21 अप्रैल को जब आवेदक के बैंक द्वारा मुद्रा तिजोरी प्रेषण के लिए भेजी गई नकद राशि की गणना की गई, तो पता चला कि बैंक के करेंसी चेस्ट में राशि 5,59,68,259/- रुपये कम है।

जिसके लिए बैंक के अधिकृत अधिकारी को नियुक्त किया गया, जिसने बताया कि बैंक में प्रधान कैशियर और क्लर्क के पद पर तैनात किशन बघेल द्वारा अलग-अलग तारीखों में फर्जी तरीके से अपने और अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए. पूछताछ के लिए किशन बघेल से संपर्क किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस तरह बघेल द्वारा बैंक में करोड़ों रुपये की ठगी कर किशन फरार हो गया. इसकी शिकायत थाना न्यू राजेंद्र नगर क्राइम नंबर 420, 409 भादवी में की। अपराध दर्ज किया गया था।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एएसपी अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी पश्चिम देव चरण पटेल को जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने घटना के संबंध में आवेदक व बैंक के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस दौरान टीम के सदस्य आरोपी किशन बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार कर 14 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!