Big newsCrimeviral news

पुलिस को चुनौती देने वाला कार चोर गिरफ्तार : हुनर ऐसा की चुटकियों में चटकाता है ताले… कई राज्यों से चुराई महंगी कारें… एक से शहर से 14 कार चुराकर बेच भी दिया…

इंपैक्ट डेस्क.

पुलिस के चुनौती बना अंतरराज्यीय कार चोर सत्येंद्र सिंह शेखावत आखिरकार धरा गया है। जब तेलंगाना पुलिस ने अगस्त 2021 में उसकी पत्नी को चोरी की कार बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था तो  उसने पुलिस को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी। अकेले बंगलुरु से ही उसने 14 महंगी कारें चुराई थी। उसके पास से फॉर्च्यूनर व ऑडी जैसी महंगी कारें बरामद की गई हैं। उसने कई राज्यों में महंगी कारें चुराकर बेच दीं।

फाइनेंस में एमबीए कर चुका शेखावत मूल रूप से राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। वह डुप्लीकेट चाबियों से कीमती कारें व एसयूवी चुराने में माहिर है। आरोपी ने बीते चार सालों में बंगलुरु से 14 महंगी कारें चुराई हैं।

2003 में इन राज्यों से चुराई 40 कारें

कार चोर शेखावत ने 2003 में कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, हैदराबाद, गुजरात, तमिलनाडु, दमन, दीव व तेलंगाना से 40 से ज्यादा कारें चुराकर पुलिस रिकॉर्ड में अपनी बड़ी मौजूदगी दर्ज कराई थी। वह उक्त राज्यों में से अधिकांश की जेलों में रह चुका है। वह इतना आदतन अपराधी बन गया है कि जमानत पर छूटते ही फिर कार चोरी के धंधे में कूद जाता है। 

तेलंगाना पुलिस को छोड़ना पड़ा था पत्नी को
तेलंगाना पुलिस ने उसकी पत्नी को अगस्त 2021 में गिरफ्तार किया था। जब उसे राजस्थान की एक स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया तो शेखावत ने तेलंगाना पुलिस की ही मुश्किल खड़ी कर दी थी। पुलिस को कोर्ट के आदेश पर उसकी पत्नी को छोड़ना पड़ा था। शेखावत ने तेलंगाना पुलिस पर  बगैर सबूत व फर्जी आधार कार्ड के आधार पर उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए प्राइवेट कंप्लेंट रिपोर्ट (PCR) दायर की थी। 

कानूनी दांवपेच के बाद पुलिस को दी चुनौती
कानूनी दांवपेच चलकर पत्नी को छुड़ा लेने वाले शेखावत ने तब तेलंगाना पुलिस को चुनौती दी थी कि ‘मुझे पकड़ कर दिखाओ’। इसके लिए उसने पुलिस को व्हाटसएप पर संदेश भेजा था। 

error: Content is protected !!