District Durg

CG : हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के 19 हजार छात्रों के रुकेंगे रिजल्ट…

इम्पैक्ट डेस्क.

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के 19 हजार छात्रों के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार आंसर सीट जमा नहीं करने और गलत सब्जेक्ट कोड भरने के कारण छात्राओं के परिणाम नहीं आएंगे।

बताया जा रहा है कि करीब 19 हजार छात्रों के रिजल्ट रूकेंगे। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी है कि करीब 17 हजार छात्रों ने आंसर सीट जमा नहीं किया, जबकि 2 हजार से छात्रों ने अधिक ने गलत सब्जेक्ट कोड भरा। बता दें कि कुल 1.92 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। जिसमें से 1.75 लाख ने आंसर शीट जमा किया।

ऑनलाइन हुई थी परीक्षा

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया था। जिसके चलते छात्रों ने आंसर शीट लेकर कॉलेज में जमा किया था, वहीं अब इसमें गड़बड़ी सामने आई है। परीक्षा के दौरान छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वहीं अब इन छात्रों के रिजल्ट रूकने की खबर ने हैरान कर दिया है।

error: Content is protected !!