Big news

CG : कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा के बीच अब छत्तीसगढ़ में ये पार्टी निकाली की 300 किलोमीटर की पदयात्रा…

इम्पैक्ट डेस्क.

कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा के शोर के बीच छत्तीसगढ़ में एक चुनावी पदयात्रा की तैयारियां तेज हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ इसी महीने से “जोगी जन अधिकार पदयात्रा’ निकालने जा रही है। इसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी करने वाले हैं। इसका पहला चरण 300 किलाेमीटर का होगा।

अमित जोगी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, 2023 के विधानसभा चुनाव में लगभग 350 दिन बाकी है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) इसी महीने से अपनी चुनावी तैयारी का आगाज़ करने जा रही है। इसके तहत “जोगी जन अधिकार’ पदयात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित होगी। मैं स्वयं इस यात्रा का नेतृत्व करुंगा और छत्तीसगढ़ के हर वर्ग और हर जाति के लोगों तक अपने विजन को पहुंचाउंगा।

अमित जोगी ने बताया, पहले चरण में यह पदयात्रा 300 किलोमीटर की होगी। इस दौरान छह विधानसभा क्षेत्रों मस्तूरी, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर, चंद्रपुर और बिलाईगढ़ से होकर गुजरेगी। 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जी की 266 वीं जयंती के दिन गिरौदपुरी में पदयात्रा का पहला चरण समाप्त होगा। अमित जाेगी ने कहा “जोगी जन अधिकार पदयात्रा’ के माध्यम से बूथ स्तर पर नए लोगों, विशेषकर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जायेगा और एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा।

error: Content is protected !!