Big news

CG : शराब ‘घोटाले’ में कारोबारी पप्पू ढिल्लन और होटल प्रमोटर गिरफ्तार, ढेबर की कस्टडी बढ़ी…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ में कथित दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। ईडी ने इस मामले में गुरुवार को भिलाई से शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसे लेकर रायपुर पहुंची और कोर्ट में पेश किया गया है। जहां मामले की सुनवाई जारी है। वहीं मेयर एजाज ढेबर के भाई और शराब कारोबारी अनवर ढेबर की हिरासत अवधि को कोर्ट ने बढ़ा दिया है। ईडी ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में रायपुर के होटल कारोबारी नितेश पुरोहित को भी गिरफ्तार किया था।

ईडी ने 14 दिन की मांगी है रिमांड
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने गुरुवार सुबह भिलाई स्थित शराब और होटल कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के आवास पर छापा मारा था। उन्हें हिरासत में लेकर काफी देर तक पूछताछ की गई। इसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और रायपुर लेकर पहुंची है। यहां पर पप्पू ढिल्लन को विशेष कोर्ट में पेश किया गया है। ईडी ने उनकी 14 दिन की रिमांड मांगी है। ईडी का दावा है कि, शराब घोटाले में पप्पू ढिल्लन की भी भूमिका है और इसके सबूत मिले हैं। 

error: Content is protected !!