Madhya Pradesh

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर हेषेल दुर्गा बाड़ी में अन्नपूर्णा देवी का उत्सव

भोपाल

वसंत ऋतु के समय मनाए जाने वाली चैत्र नवरात्रि का सनातनी स्रद्धालुओ के मन में विशेष स्थान होता है। इस अवसर पर भोपाल के अरेरा कॉलोनी E7 में स्थित हेषेल दुर्गा बाड़ी में देवी दुर्गा के अन्नपूर्णा स्वरूप की आराधना की गई। नवरात्रि की अष्टमी तिथि में काशीपुराधीश्वरी माता अन्नपूर्णा के पावन दर्शन के साथ अन्नदान एवं आरोग्यदान की व्यवस्था की गई। यह दुर्गा बाड़ी जो अपने धर्म से जुड़े सामाजिक नवाचारों के कारण जाना जाता है, इस अवसर पर महा अन्नदान के साथ महिलाओं के स्वास्थ के लिए आरोग्यदान के स्वरुप में सैनिटरी पैड्स इकट्ठा किए। ये प्रयास शहर के जरूरतमंद बेटियो और महिलाओं के लिए संस्था द्वारा पूरे साल चलाया जाता है। हेषेल दुर्गा बाड़ी के सब्यसाची रॉय और दीपांजन मुखर्जी ने कहा के भोपाल में यह एकमात्र अन्नपूर्णा अष्टमी की पूजा है को बंगाल के देवी पूजन की विधि के अनुसार आयोजित किया जाता है। यहां लोग अपनी श्रद्धा से सिर्फ देवी के दर्शन ही नही करते पर समाज में कुछ अच्छा करने के लक्ष्य से भी एकजुट होते है।

error: Content is protected !!