Big newsGovernment

रेल यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट : ट्रेन में खाना मंगाना हुआ महंगा…

इम्पैक्ट डेस्क.

रेलवे से सफर करने वालों के लिए बड़ी अपडेट आई है। अब ट्रेन में खाना मंगाना पहले की तुलना में मंहगा हो गया है। यानी महंगाई (Inflation Rate) झेल रही जनता को अब भारतीय रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक ऑर्डर जारी करते हुए कहा कि ऐसे यात्री जो टिकट बुक करते समय कैटरिंग सर्विस (Catering Services) का विकल्प चयनित नहीं करते हैं और ट्रेन में पहुंचने पर डिनर या ब्रेकफास्ट ऑर्डर करते हैं उन्हें अब ऑन बोर्ड चार्ज देना होगा। बता दें, यह नियम सिर्फ कुछ ही ट्रेनों पर लागू होगा। 

कितना लगेगा शुल्क 

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से जारी किए गए ऑर्डर में कहा गया है कि पहले से खाना के ऑर्डर नहीं देने वाले यात्रियों को ट्रेन में पहुंचकर डिनर या ब्रेकफास्ट का ऑर्डर देने पर अतिरिक्त 50 रुपये का भुगतान करना होगा। सरल शब्दों में कहा जाए तो जो यात्री टिकट बुक करते ही कैटरिंग सर्विस का चयन करेंगे उनकी तुलना में ट्रेन में पहुंचकर ऑर्डर करने वाले पैसेंजर को 50 रुपये अधिक चार्ज देना होगा। 

किन-किन ट्रेनों पर लागू होगा नियम? 

यह कैटरिंग चार्ज भारतीय रेलवे की सभी प्रीमियम ट्रेनों पर लागू होगा। जिसमें शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस शामिल है। बता दें, नया रेट चार्ट 15 जुलाई 2022 से लागू है। 

राजधानी और शताब्दी के लिए ये है नई रेट लिस्ट 

मील चार्ट के अनुसार राजधानी, दुरोंतो और शताब्दी एक्सप्रेस में 1A बोगी से सफर करने वाले यात्रियों को ब्रेकफास्ट और स्नैक्स के लिए 140 रुपये की जगह 190 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर यात्रि टिकट बुक करते वक्त इस सुविधा चयन नहीं करते हैं। वहीं लंच और डिनर के लिए 240 रुपये की जगह 290 रुपये का भुगतान करना होगा। 

वहीं, राजधानी, दुरोंतो और शताब्दी में 2AC/3A/CC से सफर करने वाले पैसेंजर्स को 105 रुपये की जगह 155 रुपये का भुगतान ब्रेकफास्ट के लिए करना होगा। लंच और डिनर के लिए 185 रुपये की जगह 235 रुपये का भुगतान करना होगा। दुरोंतो से स्लीपर क्लास में सफर करने वाले पैसेंजर के लिए भी अलग रेट लिस्ट जारी की गई है। 

तेजस और वंदे भारत के लिए करना होगा इतना भुगतान

वंदे भारत से सफर करने वाले पैसेंजर को ब्रेकफास्ट के लिए 155 रुपये की जगह 205 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, लंच और डिनर के लिए 244 रुपये की जगह 294 रुपये देने होंगे। ठीक इसी तरह तेज एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को ब्रेकफास्ट के लिए 155 रुपये की जगह 205 रुपये खर्च करने होंगे। खाने के लिए यहां भी ट्रेन में पहुंचकर ऑर्डर देने वाले यात्रियों को 244 रुपये की जगह 294 रुपये देने होंगे। 

error: Content is protected !!