Big newsBreaking NewsNational News

Big Breaking : नेपाल में 22 लोगों को लेकर जा रहा विमान लापता… 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी थे सवार…

इम्पैक्ट डेस्क.

नेपाल में तारा एयर 9 NAET ट्विन-इंजन वाले एक विमान से संपर्क टूट गया है। इसमें 19 यात्री सवार थे। साथ ही तीन क्रू मेंबर्स भी थे। लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी सवार थे। शेष नेपाली नागरिक थे। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी। 

मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया, “विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया, जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया।”

तलाशी अभियान के लिए इलाके में हेलीकॉप्टर की तैनाती
जिला पुलिस कार्यालय मस्टैंग के डीएसपी राम कुमार दानी ने बताया कि हम तलाशी अभियान के लिए इलाके में हेलीकॉप्टर तैनात कर रहे हैं। वहीं, तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि इस फ्लाइट पर कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, सह-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी थापा सवार थे। 

error: Content is protected !!