AccidentBig news

बड़ा हादसा : वैन खाई में गिरी, 22 लोगों की मौत… मृतकों में 5 बच्चे शामिल…

इम्पैक्ट डेस्क.

पाकिस्तान के पर्वतीय बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक पैसेंजर वैन 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 22 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार हादसा जोब राष्ट्रीय राजमार्ग पर किल्ला सैफुल्ला इलाके के पास हुआ। वैन सवार 23 में से 22 लोगों की मौत हो गई। एक बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। 

पहाड़ी की चोटी से गिरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब लगभग 23 लोगों के साथ वैन लोरालाई से झोब के लिए रवाना हुई थी। जिले के उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम ने कहा वैन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी की चोटी से गिर गई। 

मृतकों में पांच बच्चे शामिल
राहत व बचाव टीम ने बताया कि हादसे में एक नाबालिग लड़का घायल हो गया और उसे इलाज के लिए क्वेटा रेफर किया गया है। सभी मृत यात्रियों के शवों को किल्ला सैफुल्ला जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों में पांच बच्चे, पांच महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने घटना पर दुख जताया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी मीडिया सेल ने एक ट्वीट में कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। बिलावल ने अधिकारियों से घायल का समुचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए इंतजाम करने का भी निर्देश दिया। 

error: Content is protected !!