District DantewadaState News

विपक्ष की भूमिका को लेकर भाजपा में दो फाड़… असमय कार्य, राशि के दुरुपयोग को लेकर भाजपा नेताओं की चुप्पी पर कार्यकर्ता भड़के…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा।

संगठन प्रभारी के समक्ष मुखर हो की शिकायत

दंतेवाड़ा जिले में विपक्ष की भूमिका और स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा संगठन में ही फूट पड़ गई है। जिले में डीएमएफ और सीएसआर मद से जारी करोड़ों का ठेका लिए बैठे भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ जिला संगठन की बैठक में कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। इस बैठक में जिला भाजपा के कोर कमेटी के ही सदस्य मौजूद थे।

पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद कांग्रेस को थाली में सजाकर दे चुके नेताओं के प्रति भी ऐसा गुस्सा साफ दिखा था। जगदलपुर से बैठक लेने पहुंचे संगठन जिला प्रभारी श्रीनिवास राव मद्दी के सामने असंतुष्ट नेताओं ने जिले भाजपा पदाधिकारियों को सत्ता और शासन के साथ मिलकर ठेकेदारी करने का आरोप तक लगा दिया। यह भी कह दिया कि फुटपाथ पर रेलिंग लगाने का विरोध करने के मामले में कांग्रेसी जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने बाजी मार ली और जनहित का यह बड़ा मुद्दा को भाजपा नेताओं ने अपने ठेका की भेंट चढ़ा दी।

जिला प्रशासन से सांठ गांठ वाले पदाधिकारी प्रूफ दिखाने की बात कहकर पल्ला झाड़ते रहे। लेकिन कार्यकर्ता अपने आरोपों पर अडिग थे। उन्होंने साफ कहा कि यदि आधार नहीं है नही है तो अब तक स्थानीय सैकड़ों मुद्दों पर भाजपा जिला संगठन चुप्पी क्यों साधे हुए है। अपने रिश्ते दारों के नाम से काम लेकर करोड़ों रुपये अंदर कर करने में लगे हुए हैं। ग्रामीण जनहित के मामले में एकनभि शब्द शासन के खिलाफ़ बोलते नही बन रहा है।

भाजपा के वरि​ष्ठ नेता ने सीधे आरोप लगाते कहा कि ऐसे ही कई बड़े मुद्दे आए और चले गए, लेकिन जिला प्रशासन से मिले करोड़ो के कार्य प्रेम की वजह से घोड़ा और घास की दोस्ती बनी हुई है। उनका कहना था कि हद की बात तो ये ही कि क्षेत्र से दावेदारी के लिए सम्भावित प्रत्याशी भी इस सांठ गांठ से अछूते नही हैं। कार्यकर्ताओं को केंद्र राज्य से आये निर्देषों के पालन के दिन रात क्षेत्रों में झोंक रहे है और स्वंय ठेके के मलाई में लगे हुए है ऐसे गम्भीर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भाजपा संगठन में जोर पकड़ने लग गया है।

एक नेता ने तो यहाँ तक कह दिया कि जिन भाजपा नेताओं को विपक्ष की भूमिका में मुखर होना चाहिए, वो जिले के अधिकारियों के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं और रोज शाम की चाय साथ पीते हैं। दंतेवाड़ा सीट पर विधायक देवती कर्मा के खिलाफ एन्टी इनकंबेंसी का जो माहौल तैयार हुआ था, उसे भुनाने की बजाय भाजपाइयों ने ही मटियामेट कर दिया है। अब जनता के सामने जाने के लिए कोई मुद्दा बताने लायक नहीं बचा है।

इधर, अब सावन के महीने की झड़ी लग चुकी है। अगले दो-तीन दिनों तक बारिश जारी रही तो जिला प्रशासन के लिए भरी बरसात में चितालंका तालाब की खुदाई करवाने और दंतेश्वरी मन्दिर के सामने डंकनी नदी में घाट निर्माण का काम भारी बदनामी लेकर आ सकता है।

यह भी दिलचस्प बात है कि 15 जून के बाद शासन खुद मिट्टी से संबंधित विकास कार्यों पर रोक लगा दिया करता है, ताकि इसमें किसी तरह का भ्रष्टाचार न हो, लेकिन दंतेवाड़ा में ज्यादातर अर्थवर्क 20 जून के बाद शुरू हुए हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में भी जेसीबी चल रही है।

error: Content is protected !!