State News

स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाकर भ्रष्टाचार करवा रही है भूपेश सरकार : चैतराम अट्टामी

Getting your Trinity Audio player ready...

अधूरे काम के लोकार्पण पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस

इम्पेक्ट न्यूज। दंतेवाड़ा।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दंतेवाड़ा जिले में चल रहे अधूरे काम के आनन फानन किए गए वर्चुअल लोकार्पण पर बवाल मचा हुआ है। पहले आम आदमी पार्टी और उसके बाद भाजपा ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अट्टामी ने इसे भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण करार देते हुए इस मामले की लिखित शिकायत महामहिम राज्यपाल से करने की बात कही है। श्री अट्टामी ने कहा कि जितने कामों का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया उसमें से एक भी काम पूरे नही हुए हैं। झूठी वाहवाही लूटने और पैसों का चुनाव में बंदरबांट किए जाने के उद्देश्य से इस कृत्य को अंजाम दिया गया है।

उन्होंने इस बात का भी आरोप लगाया कि सबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा गलत एस्टीमेट तैयार कर दोगुने तिगुने दर पर ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने काम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रेय लेना होता तो पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा इंद्रावती नदी पर बने पुल का भी लोकार्पण कर दिया जाता। मगर उन्होंने ने ऐसा नही किया।

श्री अट्टामी ने जिला प्रशासन पर सीधे आरोप न लगा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को इस भ्रष्टाचार के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वे प्रशासन पर दबाव बनाकर सरकारी पैसे की चोरी करवा रहे हैं। भाजपा इस पूरे मामले को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर कारवाई की मांग करेगी। नहीं तो सड़क की लड़ाई लड़ने को भाजपा तैयार है।

प्रेसवार्ता में फर्जी टेंडर का मामला उठाते हुए इसकी जांच की मांग की बात भी कही गई। भाजपा नेत्री ओजस्वी भीमा मंडावी, नंदलाल मुडामी, रामू नेताम ने भी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान भाजपा महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रकाश सिंह चौहान, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता गुप्ता, पिंटू राम उइके सहित डेढ़ दर्जन भाजपाई उपस्थित रहे।

लोकार्पण के बाद आज की स्थिति में दंतेवाड़ा के निर्माण कार्यों की तस्वीरें

यूथ होस्टल चितालंका दंतेवाड़ा
महतारी सरोवर चितालंका लागत राशि रू 195.83 लाख,
ग्रंथालय लागत राशि रू 108.99 लाख,
मुक्तिधाम दंतेवाड़ा लागत राशि रु 302.47 लाख,
माँ दंतेश्वरी कॉरीडोर एवं रिवर फ्रंट लागत राशि रू 4330.916 लाख,
माँ दंतेश्वरी कॉरीडोर एवं रिवर फ्रंट लागत राशि रू 4330.916 लाख,
माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर में ज्योति कलश भवन लागत राशि रू 801.96 लाख,
माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर में ज्योति कलश भवन लागत राशि रू 801.96 लाख,
पर्यटन सूचना केंद्र लागत राशि 261.15 लाख
error: Content is protected !!