CG breakingElection

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कल पता चलेगा कौन बनेगा ‘भानु’… सुबह 8 बजे से मतगणना, सुरक्षा में BSF-CRPF जवान तैनात…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उप चुनाव (bhanupratppur by-election) के नतीजे कल यानी गुरुवार को आएंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना सुबह 8 बजे से पीजी कॉलेज में शुरू होगी। इसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें 19 राउंड में गिनती पूरी होगी। हालांकि सबके अपने-अपने जीत के दावे के बीच 8 दिसंबर को पता चल जाएगा कि भानुप्रतापपुर का ‘भानु’ कौन बनेगा।

राजनीतिक हंगामे के बीच सोमवार को भानुप्रतापपुर का मतदान समाप्त हो गया। इसके बाद रात तक मतदानकर्मियों की वापसी भी पूरी हुई और ईवीएम को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया गया। सभी 256 मतदान दलों के पहुंचने के बाद सुरक्षा अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही BSF और CRPF के जवान भी तैनात किए गए हैं। 

विधानसभा क्षेत्र की स्थितिकुल बूथ 256 – नक्सल संवेदनशील 82 – अति नक्सल संवेदनशील 17 – राजनीतिक रूप से संवेदनशील 23
तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई
मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल शासकीय पीजी कॉलेज में सभी उम्मीदवारों के एजेंट की मौजूदगी में सुबह 8 बजे ईवीएम खोला जाएगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी और रुझान आने शुरू हो जाएंगे। पहले शासकीय कर्मचारियों के बैलेट पेपर के जरिए डाले गए वोट की गिनती होगी। जिला उप निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम ने बताया कि मतगणना स्थल की तीन स्तरीय सुरक्षा लगाई गई है। 

error: Content is protected !!