District Dantewada

निर्मल निकेतन हाईस्कूल में वार्षिक / सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन… छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति, ग्रीन ग्रूप समूह के छात्रों का प्रदर्शन रहा उत्कृष्ट…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। नगर के प्रतिष्ठित निर्मल निकेतन हाईस्कूल कारली में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम- वर्ष 2022 का आयोजन धुमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शानदार प्रदर्शन कर बच्चों ने स्कूल के प्रिंसिपल, अध्यापकों एवं स्कूली छात्रों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति देने वाले बच्चों को ईनाम में सर्टिफिकेट एवं मेडल दिया गया।
के छात्र- निर्मल निकेतन हाईस्कूल कारली में आयोजित वार्षिक /सांस्कृतिक कार्यक्रम हर वर्ष धुमधाम के साथ आयोजित किया जाता है इसी कड़ी में इस साल 19-20 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति छात्रों द्वारा पेश की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में फा० जोजी उपस्थित थे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने बच्चों ने पूर्व तैयारी कर रखी थी। कार्यक्रम देने वाले छात्रों का – (ब्लू, ग्रीन, रेड, येलो) मुख्य समूह ग्रूप बनाया गया था। इसी समूह छात्राएं कार्यक्रम में भाग लिए थे। बच्चों ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, मेहंदी, रंगोली सजाओ प्रतियोगिता, युगलनृत्य, समूह नृत्य, एकल गीत, समूह गीत के अलावा नाटक एवं झांकी का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसे स्कूल के तमाम अध्यापक एवं प्राचार्य ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में ग्रीन ग्रुप के बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्कूल के टीचरों ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ फिजिकल एवं मानसिक रूप से भी उन्हें मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से इस तरह के कल्चरल प्रोग्राम हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं क्योंकि पढ़ाई के साथ साथ अन्य विधाओं में भी छात्रों को आगे रहना चाहिए। इस तरह के आयोजनों से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। साथ ही बच्चों की हिचक दूर होती है और बच्चे वाचाल एवं वाकपटुता की भावना बढ़ती है। छात्रों का मानसिक एवं फिजिकल फिटनेस भी बेहतर होता है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य आनंद फ़ा0, फ़ा0 शैजु, मनोज सर, मैडम गीता नायर, टीना सिस्टर, सीमा मैडम, टोप्पो सर समेत स्कूल के समस्त अध्यापक , मैडम, स्कूली छात्र एवं स्टाफ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!