District Dantewada

महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में तेजी लाने कलेक्टर नंदनवार ने दिए निर्देश… जिला स्तरीय समिति की बैठक में ग्राम पंचायत बालूद और बालपेट को रेत खदान क्षेत्र घोषित…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में आज जिला संयुक्त कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी विकास खंडों में दो-दो रिपा का स्थापना किया जा रहा है, इस कार्य को गंभीरता से किया जाए, साथ ही कहा कि आगामी दिवसों में रिपा का शुभारम्भ किया जायेगा। कलेक्टर ने अमृत सरोवर की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जमीनी स्तर पर भ्रमण करने के निर्देश दिए और अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने को कहा। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के बारे में जानकारी लेते हुए योजना के कुशल क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता से समय सीमा में पूरा करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सके। प्रधान मंत्री आवास योजना अन्तर्गत वर्षवार स्वीकृत, पूर्ण, प्रगतिरत की जानकारी लेते हुए विकासखण्डवार साप्ताहिक स्थिति की जानकारी ली।

*कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं*
कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीण जन एवं आम नागरिकों द्वारा जनदर्शन में छोटी बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा गया।कलेक्टर श्री नंदनवार ने आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

*जिला स्तरीय समिति का बैठक संपन्न*
समय सीमा बैठक के पश्चात आज रेत खदान संचालन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूद और ग्राम पंचायत बालपेट को रेत खदान क्षेत्र घोषित किया गया है इन खदानों से लोडिंग हेतु सीलिंग प्राइस 120 रुपए प्रति घन मीटर दर निर्धारण किया गया है।
बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री ललितादित्य नीलम, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेंद्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!