District Beejapur

भाजपा-कांग्रेस की बयान बाजी को दरकिनार कर सत्यम के परिजनों की सुध लेने पहुँचे अजय… परेशान परिजनों को हौसला देते न्याय की लड़ाई में मदद का दिया भरोसा… कहा- मुसीबत में कार्यकर्ता का साथ छोड़ना कांग्रेस की फितरत…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर. माओवादियों के साथ सहयोगी के रूप तेलंगाना में गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ता केजी सत्यम के मामले में सियासी बयान बाजी को दरकिनार करते हुए राज्य युवा आयोग सदस्य अजय सिंह शुक्रवार को सत्यम के घर पहुँचे और परेशान परिजनों का हौसला बढ़ाया।
परिजनों से हाल चाल जानने पहुँचे अजय ने उन्हें विश्वास दिलाया कि परिवार की विषम परिस्थितियों में वे सदैव उनके साथ है।
सत्यम के विरुद्ध जो अभी आरोप है, तथ्य प्राप्त हुए है, उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरी आस्था है, सत्यम निर्दोष है तो उन्हें और उनके परिवार को न्याय जरूर मिलेगा, परिजनों का हौसला बढ़ाते अजय ने कहा कि उन्हें ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं, न्याय के लिए जिस तरह की मदद की आवश्यकता पड़ेगी, वे हमेशा सत्यम के परिवार के साथ है।
परिजनों से मिलकर लौट रहे अजय ने अपने बयान में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
अजय के मुताबिक कांग्रेस की यह पुरानी फितरत रही है कि जब-जब पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता मुसीबत में हो, पार्टी में चल रही अनुचित गतिविधियों पर सवाल दागे तो उसे पार्टी से दरकिनार कर दिया जाता है।
सत्यम के मामले में कांग्रेस उसी ढर्रे पर नजर आई है।
गिरफ्तारी की खबरे आने के बाद जहाँ प्रदेश हाईकमान ने बयान जारी कर उससे पार्टी का सम्बंध होने से इनकार कर दिया था।
हालाँकि विधायक विक्रम के साथ वायरल तस्वीरें और जिला कार्यकारिणी में उसकी सक्रिय ता के चलते जिला कांग्रेस को प्रदेश हाईकमान के बयान के विपरीत जाकर बयान जारी करना पड़ा और मजबूरी में कार्यकर्ता स्वीकार करना पड़ा, जिससे जाहिर है कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को लेकर उनके शीर्ष नेताओ का नजरिया केवल निज स्वार्थ तक सिमटा हुआ है।
फिलहाल सत्यम की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक ब्यानबाजी से परेशान परिवार के बीच अजय के पहुँचने और आर्थिक मदद की चर्चा पटनम से लेकर बीजापुर तक जोर-शोर से है।

error: Content is protected !!