National News

अफ्रीकी नागरिक ने निगल लिए 11 करोड़ के 74 कोकीन कैप्सूल, पुलिस ने किया अरेस्ट

मुंबई
मुंबई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक ऐसे शख्स को अरेस्ट किया है जिसके पेट से 11 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद हुई है. आरोपी पश्चिम अफ़्रीकी देश सिएरा लियोन का रहने वाला है जो अपने पेट में कोकीन के 74 कैप्सूल (1108 ग्राम) में छिपाकर इनकी तस्करी करने में जुटा था. इस कोकीन की कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, डीआरआई मुंबई के अधिकारियों ने 28 मार्च को सीएसएमआई हवाई अड्डे, मुंबई पर ड्रग्स ले जाने के संदेह में सिएरा लियोन के एक नागरिक को रोका. तस्कर ने पकड़े जाने के डर से कोकीन के 74 कैप्सूलों को निगल लिया था.पूछताछ करने पर, यात्री ने भारत में तस्करी के लिए ड्रग्स युक्त कैप्सूल निगलने और उसे अपने शरीर में ले जाने की बात स्वीकार की.

11 करोड़ के कैप्सूल

आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और अदालत के आदेश के अनुसार, उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां ऑपरेशन के जरिए पेट से 74 कैप्सूल निकाले गए.

उसकी बॉडी में कुल 1108 ग्राम के 74 कैप्सूल मिले जिनमें कोकीन भरी हुई थी.इसकी कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 30 मार्च को को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत यह कोकीन जब्त कर ली गई और उक्त यात्री को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच प्रक्रिया में है.

एक हफ्ते के अंदर दूसरा मामला

बीते एक हफ्ते में मुंबई हवाई अड्डे पर कोकीन के साथ पकड़े गए सिएरा लियोन के नागरिक से जुड़ा यह दूसरा मामला है. 24 मार्च को अफ्रीकी देश की एक महिला को 19.79 करोड़ रुपये कीमत की 1,979 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसने जूतों, मॉइश्चराइजर और शैंपू की बोतलों और एंटीपर्सपिरेंट्स में ड्रग्स छिपा रखी थी.

error: Content is protected !!