D-Bastar DivisionDistrict Sukma

आधा दर्जन मुठभेड़ में 8 नक्सली को मार गिराने वाले अधिकारी को   शौर्य पदक…4 साल रहे नक्सल इलाके में पदस्थ…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

पिछले 4 सालों में जिले के नक्सल इलाकों में ऑपरेशन करने वाले उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया को सरकार शौर्य पदक से नवाजेगी। करीब आधा दर्जन मुठभेडों में इस जाबाज अधिकारी ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि वर्तमान में रायगढ़ में पदस्थ है।


जिले के चिंतागुफा थानाक्षेत्र के डब्बाकोंटा में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी टीम को ऑपरेशन पर भेजा गया था जिसकी लीड उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया कर रहे थे। इस ऑपरेशन में टीम ने 8 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया और मौके से एक इंसास रायफल बरामद की थी। जिसके बाद सरकार ने इनका नाम शौर्य पदक के लिए प्रस्तावित किया। हालांकि उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया ने जिले में 4 सालों के कार्यकाल में अलग-अलग मुठभेढ़ में भाग लिए और उन ऑपरेशन में काफी सफलताएं मिली है। करीब 6 मुठभेढ़ में 8 नक्सली मार गिराए है सभी इनामी नक्सली शामिल है। लेकिन उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया वर्तमान में रायगढ़ में पदस्थ है।

फ़ोटो- जितेंद्र

पुसपाल से लेकर किस्टाराम तक निभाई जिम्मेदारी

उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया ने डीआरजी कमांडर के रूप में कई ऑपरेशन की लीड की है। लेकिन सुकमा में 4 सालों में जितेंद्र एसैया ने पुसपाल, फुलपगड़ी, किस्टाराम, चिंतागुफा में अपनी जिम्मेदारी निभाई है। जिसमे 2.10.2018 में फुलपगड़ी के मरकापारा मुलेरे मुठभेढ़ में 3 नक्सली मारे गए थे और हथियार बरामद हुआ था। वही 19.11.2018 को फुलपगड़ी के मांडुपारा मुठभेड़ में 1 नक्सली मारे गए थे और हथियार बरामद हुए थे। 29.11.2018 को फुलपगड़ी के मुलेर मुठभेड़ में एक नक्सली मारने व एक एसएलआर हथियार बरामद किया गया था। 28.02.2019 को किस्टाराम के सिंघनमड़गु में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था। 9.07.2019 को चिंतागुफा के डब्बाकोंटा में 8 लाख का इनामी नक्सली व एक इंसास रायफल बरामद की थी। उसके बाद 15.10.2019 को पुसपाल के तुलसी इलाके में मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की। इसके अलावा और भी कई ऑपरेशन में शामिल हुए है।


वही उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया ने दूरभाष पर बताया कि मुझे करीब 4 साल नक्सल इलाके में सेवा करने का मौका मिला। मेरी पूरी टीम ने नक्सल मोर्चे पर बेहतर काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!