corona pendemicState News

प्रदेश में मिले 277 पाॅजिटिव, रायपुर में सर्वाधिक 138

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों लाॅकडाउन होने के बाद भी कोरोना वाॅयरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रायपुर जिला अभी भी हाॅटस्पाॅट बना हुआ है। यहां पर प्रतिदिन लगभग दो सौ पाॅजिटिव मिल रहे हैं।

प्रदेश में मंगलवार को विभिन्न जिलों से 277 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। रायपुर में आज अभी तक 138 ने केस की पुष्टि हुई है। आज कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। वहीं 267 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2772 है।

स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 8.30 बजे के मेडिकल बुलेटिन में जानकारी देते हुए बताया कि आज पाए गए 277 कोरोना संक्रमित मरीजों में रायपुर जिला से सर्वाधिक 138, रांजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर से 18, बस्तर से 18, नारायणपुर से 11, रायगढ़ से 8, बलौदाबाजार से 8, सरगुजा से 6, गरियाबंद से 6, कबीरधाम से 5, कोरबा से 4, मुंगेली से 4, बलरामपुर से 3, जशपुर से 3, दंतेवाड़ा से 3, कांकेर से 2 और जांजगीर – चांपा से एक मरीज शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि आज विभिन्न बीमारियों से पीड़ित कोरोना संक्रमित दुर्ग की एक महिला की मृत्यु हुई है।

आईबी के स्टाफ और कांग्रेस नेता भी संक्रमित

प्रदेश में अब बड़े अफसर और नेता भी कोरोना वाॅयरस से संक्रमित हो रहें हैं। वरिष्ठ आईपीएस, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक के बाद अब आईबी के स्टाफ भी कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। वहीं पत्नी और पिता के बाद युवक कांग्रेस नेता भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

राजधानी में युवक कांग्रेस नेता की रिपोर्ट में पाजिटिव आई है। 23 जुलाई को कांग्रेस नेता की सैंपल ली गई थी, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजेटिव आई है। रायपुर में जीएसटी कार्यालय में पदस्थ युवक कांग्रेस नेता की पत्नी पहले पॉजेटिव आई थी। जांच में उनके पिता की भी रिपोर्ट पॉजेटिव आई थी। 23 जुलाई को पत्नी के पाजिटिव आने के बाद परिवार के सदस्यों की जांच करायी गयी, जिसमें कांग्रेस नेता संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!