Big newscorona pendemic

कोरोना वायरस के कारण अब तक 245 ट्रेनें कैंसिल, रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए आज रद्द की 90 गाड़ियां

न्यूज डेस्क. नई दिल्ली।

देश में कोरोना वायरस के लगभग 225 मामले सामने आ चुके हैं। इसका असर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर भी दिख रहा है। वायरस की दहशत के बीच लोग घरों से निकलने से परहेज करने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। लगातार कम हो रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेन कैंसिल कर रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे के द्वारा आज भी 31 मार्च तक के लिए 90 के ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

इसके साथ ही रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 245 ट्रेनें रद्द की है। रेलवे के अलावा कई उड़ाने भई रद्द कर दी गई हैं। डीजीसीए ने कुछ समय के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों की लैंडिंग पर भी पाबंदी लगा दी है।

गुरुवार को रेलवे ने कोरोना वायरस के मद्देनजर 20 मार्च से 31मार्च तक रेलवे में भीड़ कम करने के लिए 168 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। चेन्नई हवाई अड्डे पर 50 अंतरराष्ट्रीय और 34 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मुसाफिर अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि सात दिनों में आगरा रेल मंडल को 2.72 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। 2019 के 11 मार्च से 17 मार्च के आंकड़ों को देखें तो आगरा मंडल में 1,16,897 मुसाफिरों ने रिजर्वेशन कराया था। इसमें से 23,237 ने यात्रा नहीं की थी। साल 2020 में 11 मार्च से 17 मार्च तक 1,04,050 मुसाफिरों ने रिजर्वेशन किया था 60,238 मुसाफिरों ने यात्रा निरस्त की है। आगरा मंडल रेलवे को करीब 2,72,25,219 रुपये वापस करने पड़े हैं।

भारत में कोरोना के 223 पॉजिटिव केस
भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 223 हो गई है, जिसमें 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार (20 मार्च) को यह जानकारी दी। 32 विदेशी नागरिकों में इटली से 17, फिलपीन से तीन, ब्रिटेन से दो, कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर से एक-एक मामला शामिल है। मंत्रालय के आंकड़ों में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक हुई चार मौतें भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!